Black Hole: ब्रह्मांड का सबसे खतरनाक है ये ब्लैक होल, जानें क्यों ? 

Black Hole

Black Hole: ब्रह्मांड शुरू से ही कई सारे रहस्यों से भरा हुआ है। जिनमें से ब्लैक होल भी एक है जिसे आज तक वैज्ञानिक अच्छे से नहीं समझ पाए। हर बार ब्लैक होल (Black Hole) को लेकर एक नई कहानी सामने आती है। अक्सर आपने सुना होगा कि ब्लैक होल प्रत्येक वस्तु अपने अंदर खींच लेता है। इस बार के ब्लैक होल का वैज्ञानिकों को काफी भयावह रूप देखने को मिला। जिसे देखकर वैज्ञानिकों ने भी अपने दांतों तले उंगली दबा ली। यह ब्लैक होल काफी बेरहमी से एक तारे के चिथड़े उड़ा कर दूसरे पर अपनी काली नजर टिकाए रहता है।

Read Also: केरल सरकार की बड़ी पहल, सबरीमाला मंदिर में बिना रजिस्ट्रेशन के कर सकेंगे दर्शन

क्या है पूरा मामला ?

वैज्ञानिकों ने अपनी आंखों से ब्लैक होल का एक ऐसा भयावह रूप देखा है। पृथ्वी से करीब 210 मिलीयन प्रकाश वर्ष दूर एक आकाशगंगा मौजूद है जिसे AT2019qiz नाम दिया गया है। देखा गया कि ब्लैक होल (Black Hole) ने एक तारे के चीथड़े उड़ाए उसके बाद उसे अवशेषों को दूसरे तारे को शिकार बनाने के लिए प्रयोग किया। यह ब्लैक होल उन तारों पर नजरें गढ़ाए बैठा था जो उसकी परिक्रमा कर रहे थे और कई बार ऐसा भी प्रतीत हो रहा था मानो यह तारों को दूसरे ब्लैक होल की तरफ धकेल रहा हो। अंतरिक्ष की इस हॉरर मूवी को ‘टाइडल डिसरप्शन इवेंट’ नाम दिया गया। जिसे TDE भी कहा जाता है। यह 2019 में वैज्ञानिकों को पहली बार दिखाई दी थी। ऐसा कहा जा रहा था कि वर्ष 2023 में यह फिर से दिखाई देगा। जिसके बाद से वैज्ञानिकों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी थी।

2023 में फिर दूसरी बार दिखा यह भयावह रूप

जब से वैज्ञानिकों को इस बात का अंदेशा लगा कि यह स्थिति 2023 में फिर से देखने को मिल सकती है। वैज्ञानिकों ने ब्लैक होल (Black Hole) की इस प्रवृत्ति को देखने के लिए NASA के CHANDRA एक्स-रे टेलीस्कोप, हबल स्पेस टेलिस्कोप, न्यूट्रॉन स्टार इंटीरियर कंपोजिशन एक्सप्लोरर (NICER) नील ग्रेहल स्विफ्ट ऑब्जर्वेटरी समेत टेलिस्कोप का प्रयोग किया था।

Read Also: Manipur: कुकी-मैतेई विधायकों से बातचीत कराना सही फैसला, कांग्रेस सांसद ने दी ये प्रतिक्रिया

इस कड़ी में वैज्ञानिकों को देखने को मिला कि ब्लैक होल के चारों ओर तारे बस चुके हैं और इसके जमा होने के कारण इसका एक बादल बन गया है। यह मलबा इतना अधिक मात्रा में बढ़ चुका है कि AT2019qiz जब इस ब्लैक होल (Black Hole) के चारों और चक्कर लगाता है तो यह चपटा पदार्थ उससे बार-बार टकराता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *