ब्लैक होल के पास जाते ही क्यों गायब हो जाते हैं तारे, आखिर क्या है इसका रहस्य?

black-hole-why-do-stars-disappear-as-soon-as-they-go-near-a-black-hole-what-is-its-secret-black-hole-what-is-black-hole-black-hole-in-hindi-gk-abp-news-information-about-black-hole-science-ne

Black Hole: बचपन से हम गुरुत्वाकर्षण, ब्रम्हाण्ड, तारे, ब्लैक होल के बारे में सुनते हुए आ रहे हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि आसमान में दिख रहे तारे जब भी ब्लैक होल की ओर जाते हैं तो वो उसमें समा जाते हैं लेकिन उन तारों का फिर क्या होता है आइए विस्तार से समझते हैं।

Read Also: मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादा साहब फाल्के पुरस्कार, अश्विनी वैष्णव ने किया ऐलान

ये जानने से पहले कि आखिर ब्लैक होल में तारों के जाने के बाद क्या होता है ये जान लेते हैं कि ब्लैक होल क्या होता है? दरअसल, सुपरनोवा के रूप में एक बड़ा तारा विस्फोट करते समय बहुत अधिक ऊर्जा निकलती है। विस्फोट के बाद तारे के आंतरिक हिस्से में भारी दबाव और घनत्व की वजह से ब्लैक होल बनता है। यह इतनी तेजी से होता है कि विस्फोट के कुछ ही समय बाद तारा पूरी तरह से गायब हो जाता है और एक ब्लैक होल में बदल जाता है।

जब तारे ब्लैक होल के पास पहुंचते हैं, तो उनके साथ क्या होता है, यह एक महत्वपूर्ण प्रश्न है। दरअसल, ब्लैक होल का गुरुत्वाकर्षण इतना शक्तिशाली है कि वह अपने पास आने वाली हर चीज को अपने आप में समा लेता है। वह प्रकाश, ग्रह या तारा हो सकता है। ये घटनाएँ इवेंट हॉरिजन कहलाती हैं। जब तारे ब्लैक होल के करीब आते हैं, उनका बाहरी हिस्सा पहले ब्लैक होल को खींचता है, जिससे एक डिस्क बनता है, जिसे “एक्रिशन डिस्क” कहा जाता है।जब तारा ब्लैक होल की ओर खींचता है, तारे का पदार्थ ब्लैक होल के चारों ओर घूमने लगता है, जिससे अत्यधिक गर्म हो जाता है, जिससे तीव्र विकिरण होता है। अंतरिक्ष में फैले गामा और एक्स-रे किरणों की तरह यह विकिरण हो सकता है। बाद में, इस विकिरण पर अध्ययन करके वैज्ञानिक ब्लैक होल और उसके आसपास के वातावरण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं।

Read Also: नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन ने मची तबाही, अब तक करीब 200 लोगों की हुई मौत

दरअसल, तारे का बाहरी दिखना समाप्त हो जाता है जब वह ब्लैक होल में समाहित हो जाता है। विज्ञान की भाषा में एक बार जब कोई चीज घटना हॉरिजन से गुजरती है तो वह वापस नहीं लाया जा सकता। यह प्रक्रिया हमें यह विचार करने पर मजबूर करती है कि क्या पदार्थ और ऊर्जा का वास्तव में कोई अंत है या वे सिर्फ किसी अन्य रूप में परिवर्तित होते हैं। आसान शब्दों में वैज्ञानिकों को अभी तक पता नहीं चला कि ब्लैक होल में जो कुछ जाता है, उसका क्या होता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *