नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन ने मची तबाही, अब तक करीब 200 लोगों की हुई मौत

Nepal: Floods and landslides wreaked havoc in Nepal, about 200 people have died so far, Nepal flood, nepal police, heavy rain, flood, casualties, World News in Hindi, World News in Hindi, World Hindi News, #nepal, #nepalnews, #NepalPolice, #policeman, #flood, #flood2024, #weather, #WeatherUpdate, #weatherforecast, #WorldNews, #IMD, #heavyrain

Nepal: नेपाल में बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर लगभग 200 हो गई, जबकि कम से कम 30 लोग अब भी लापता हैं। पुलिस ने ये जानकारी दी। पिछले शुक्रवार से लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ आई और जगह जगह भूस्खलन हुआ, जिससे हिमालयी राष्ट्र में तबाही मच गई।

Read Also: मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादा साहब फाल्के पुरस्कार, अश्विनी वैष्णव ने किया ऐलान

नेपाल के पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश, बाढ़, भूस्खलन और पानी भर जाने की वजह से कम से कम 192 लोग मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि इस आपदा में देश भर में 194 लोग घायल भी हुए हैं, जबकि 30 लापता हैं। नेपाल सरकार तलाशी, बचाव और राहत अभियानों को प्राथमिकता दे रही है। राहत-बचाव कार्यों के लिए सुरक्षा एजेंसियों को अलग-अलग इलाकों में भेजा गया है। अबतक 4500 से ज्याद लोगों को बचाया गया है। घायलों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। बाढ़ से प्रभावित लोगों को मुफ्त में भोजन समेत दूसरी चीजें मुहैया कराई जा रही है।

Read Also: तेंदुए के हमले में मंदिर के पुजारी की मौत, 10 दिनों में 6 लोगों ने गवाईं जान

बाढ़ और भूस्खलन के कारण सड़के क्षतिग्रस्त हैं, जिसके कारण काठमांडू की तरफ जाने वाली मार्ग बंद हो गई। हजारों की संख्या में लोग फंसे हुए हैं। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ऋषिराम तिवारी ने कहा कि परिवहन को फिर से चालू करने के लिए राजमार्गों को साफ किया जा रहा है। काठमांडू की प्रमुख नदी बागमती बारी बारिश के बाद से अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *