Train Blast :रानी देवी घायल यात्री:कोच में आग लग गई, सभी चिल्लाने लगे कि कोच में आग लग गई है। मैं जयनगर एक्सप्रेस में थी।गौरव झा, घायल यात्री: लोग बैठे थे और मेरे सामान के पास सामान रखा हुआ था। धमाका हुआ, धुंआ उठने लगा और लाइटें बुझ गईं। सभी लोग किसी तरह बाहर निकले, हम भागे और मुझे सिर पर हल्की चोटें आईं।नवीन कुमार, डीएसपी, रेलवे: करीब 2:30 बजे भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस स्टेशन पर रुकी तभी समस्तीपुर के पास धमाका हो गया। तीन घायल हो गए और दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। जांच चल रही है।
Read also-जम्मू-कश्मीर के पुंछ में रहस्यमयी धमाका, कोई हताहत नहीं
बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में हुए विस्फोट में एक महिला समेत तीन यात्री घायल हो गये।यह विस्फोट बिहार के भागलपुर से जयनगर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में हुआ।सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।रेलवे पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए हैं। उन्होंने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।पुलिस ने उस बैग को कब्जे में ले लिया है जिसमें विस्फोट हुआ था।
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
