Raveena Tandon News: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने बुधवार को शिरडी साईं बाबा मंदिर में दर्शन किए। साईं बाबा मंदिर में उन्होंने पूजा-अर्चना की और बाबा का आशीर्वाद लिया।बाबा के दर्शन के बाद उन्होंने कहा, मेरे पापा 50 साल से आ रहे थे और फिर बचपन से तो मैं ही आ रही हूं जब से पैदा हुईं हूं तब से आई हूं।
Read also-MahaKumbh: CM योगी ने महाकुंभ में कैबिनेट बैठक कर लगाई संगम में डुबकी, प्रदेश हित में लिए कई अहम फैसले
मैंने मेरे फादर को साक्षात देखा- मेरे बच्चे भी जब से पैदा हुए हैं पहले मैं उनको यहां लाई और बाबा के चरणों में रखा था दोनों को मेरे बेटे और बेटी को और बहुत ही पुराना नाता है मेरा बाबा के साथ और मेरे पापा गुजर गए थे 2022 में और 2023 में जब मैं पहली आई बाबा पास तो मैंने अपने पापा को सपने में भी नहीं देखा था उनके जाने के बाद और जब मैं पहली बार पापा के बाद पहली बार बाबा के पास आई और मैंने मेरे फादर को साक्षात देखा उनके बगल में हाथ जोड़कर खड़े हुए हैं, तो मुझे पता है कि बाबा ही नहीं लेकिन मेरे फादर भी यहीं रहते हैं बाबा के पास।
Read also-MP: इंदौर में युवक की आत्महत्या से मचा हड़कंप, सुसाइड नोट लिख पत्नी पर लगाया गंभीर आरोप
रवीना टंडन, अभिनेत्री- मेरे पापा 50 साल से आ रहे थे और फिर बचपन से तो मैं ही आ रही हूं जब से पैदा हुईं हूं तब से आई हूं। मेरे बच्चे भी जब से पैदा हुए हैं पहले मैं उनको यहां लाई और बाबा के चरणों में रखा था दोनों को मेरे बेटे और बेटी को और बहुत ही पुराना नाता है मेरा बाबा के साथ और मेरे पापा गुजर गए थे 2022 में और 2023 में जब मैं पहली आई बाबा पास तो मैंने अपने पापा को सपने में भी नहीं देखा था।
उनके जाने के बाद और जब मैं पहली बार पापा के बाद पहली बार बाबा के पास आई और मैंने मेरे फादर को साक्षात देखा, उनके बगल में हाथ जोड़कर खड़े हुए हैं, तो मुझे पता है कि बाबा ही नहीं लेकिन मेरे फादर भी यहीं रहते हैं बाबा के पास।”