स्त्री 2 की सक्सेस से गदगद हुआ बॉलीवुड, ऋतिक रोशन ने मेकर्स को दी बधाई

Hrithik Roshan praises Stree 2:

Hrithik Roshan praises Stree 2: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने सुपरहिट हॉरर कॉमेडी “स्त्री टू” की सक्सेस पर इसके मेकर्स की सराहना की है और कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि फिल्म इंडस्ट्री में सिनेमाघरों में ऐसे ही खुशी के पल आते रहेंगे।अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 2018 की रिलीज “स्त्री” का सीक्वल है।

फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना हैं।नीरेन भट्ट की लिखित और दिनेश विजान के बैनर मैडॉक फिल्म्स प्रोड्यूस्ड “स्त्री टू” डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये के आंकड़े के करीब है।

Read also-कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में किया बड़ा फेरबदल, Subhankar Sarkar बने नए प्रदेश अध्यक्ष

ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “स्त्री टू नए नये बेंचमार्क हमारे लिए सेट कर रही है और ये हमारे सिनेमा के खुशी का समय है। स्त्री पार्ट वन शानदार था और उस बीज से एक यूनिर्वस बनाना और स्त्री टू में इसे एक साथ देखना सराहनीय है। टीमों को बधाई जिन्होंने इसे सेल्युलाइड पर लेकर आए। आप लोग सही में सच्चे स्टार है। दिनेश विजान, @MaddockFilms, @jiostudios, @amarkaushik, @nirenbhatt और पूरी कास्ट और क्रू को बधाई! उम्मीद है कि हम सिनेमा में ऐसे ही और कई हैप्पी टाइम्स देखेंगे।

Read also-कुमारी सैलजा के BJP में शामिल होने वाले सवाल पर बोले मंत्री मनोहर लाल – ‘संभावना…’

मैडॉक फिल्म्स के ऑफिशियल हैंडल ने एक्टर की पोस्ट पर रिस्पॉन्स देते हुए लिखा, “बहुत बहुत धन्यवाद @iHrithik! आपके प्यार से ब्रह्मांड और भी बड़ा हो गया है!” “स्त्री टू” मैडॉक फिल्म की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की नई पेशकश है जिसमें “भेड़िया” और “मुंज्या” जैसे टाइटल भी शामिल हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *