Bollywood: फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के 24 साल पूरे हो गए। इसको लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। करण जौहर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, करीना कपूर खान और ऋतिक रोशन भी लीड रोल में थे। अंजलि शर्मा का किरदार निभाने वाली काजोल ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट अपलोड किया। Bollywood:
Read Also: बच्चे की चीखों ने खोली पोल, एक्स-रे रिपोर्ट से उजागर हुई पीबीएम अस्पताल की लापरवाही
कैप्शन में लिखा था, “सभी अंजलियों को, ऐसे ही बिंदास और प्राउड रहो! राहुल कहीं न कहीं तो है, लेकिन ट्रैफिक की वजह से उसे देर हो सकती है।#KabhiKhushiKabhieGham #24years। 14 दिसंबर 2001 को रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट रही और इसे इसके गानों और डायलॉग्स के लिए याद किया जाता है। Bollywood
करण ने भी अपनी प्रोडक्शन कंपनी, धर्मा प्रोडक्शंस की एक पोस्ट को इंस्टाग्राम पर री-शेयर करके फिल्म के 24 साल पूरे होने का जश्न मनाया।कैप्शन में लिखा था, “इतने सालों बाद भी ये फिल्म सभी को परिवार, प्यार, ढेर सारी खुशी और थोड़े गम का एहसास कराती है! #24YearsOfK3G का जश्न मना रहे हैं! Bollywood:
Read Also: Sports News: मुंबई पहुंचे महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी, फैंस में दिखा जबरदस्त उत्साह
#24YearsOfKabhiKhushiKabhieGham #KabhiKhushiKabhieGham #K3G।ये फिल्म अमीर रायचंद परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां गोद लिए हुए बड़े बेटे राहुल (शाहरुख) को एक मिडिल-क्लास लड़की (काजोल) से शादी करने के लिए परिवार से निकाल दिया जाता है।फिर उसका छोटा भाई रोहन (ऋतिक) सालों बाद लंदन में चुपके से दोनों को मिलवाने का फैसला करता है। Bollywood:
