साऊथ के सुपर स्टार प्रभास का आज 42 वां का जन्मदिन है। इस मौके पर फिल्म आदिपुरुष के मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज़ किया है। नए पोस्टर में प्रभास श्री राम के अवतार में नजर आए। वहीं उनके फैंस भी पोस्टर के रिलीज़ होते ही प्रभास को बर्थडे की शुभकामनाएं देने लगे। Bollywood news
प्रभास ने फिल्म आदिपुरुष का नया पोस्टर अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- ‘मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम आदिपुरुष 12 जनवरी 2023 को IMAX और 3D में थिएटर्स में रिलीज होगी।’ वहीं फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने भी फिल्म के इस पोस्टर को शेयर करते हुए एक्टर को जन्मदिन की बधाइयां दी हैं। बता दें कि मेकर्स ने फिल्म आदिपुरुष को हिंदी और तेलुगु भाषाओं में शूट किया है, वहीं अब फिल्म को कुल 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
बता दें की कुछ दिनों पहले अयोध्या में इस फिल्म का टीजर बड़े ही धूमधाम से रिलीज़ किया गया था। और यह दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आया। जिसके बाद से एक फिल्म के किरदारों पर सवाल उठने लगे। इस फिल्म के मेकर्स पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप भी लगा। वहीं इस फिल्म को साधु संत से लेकर आम जनता तक में विरोध की भावना नज़र आयी। और कई धार्मिक संगठनों द्वारा इस फिल्म को बैन करने की मांग उठने लगी। वहीं सोशल मीडिया पर भी फिल्म आदिपुरुष बॉयकॉट होने लगी।
बता दें की फिल्म आदिपुरुष के मेकर्स पर प्रभु श्री राम, हनुमान, और रावण के किरदारों को गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगाया गया है। और फिल्म का इस्लामीकरण होने का आरोप लगा था जिसमें रावण को खिलजी जैसा दिखने , हनुमान को चमड़े के बेल्ट में दिखने की आरोप लगा। और प्रभु श्री राम के चहरे के भाव को गुस्से में दिखाने का भी आरोप लगा। वहीं श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख और विक्रमादित्य महोत्सव समिति के अध्यक्ष स्वामी राजकुमार ने भी इसे सनातन धर्म पर हमला बताया है। और कहा कि सनातन धर्म-संस्कृति के साथ छेड़छाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Read also: पीएम मोदी की अपील से कुम्हारों में जोश, लोग जमकर खरीद रहें हैं दीए
बता दें की डायरेक्टर ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष को 12 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज़ किया जायेगा। आदिपुरुष को बॉलीवुड की सबसे महँगी फिल्म बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार फिल्म का बजट 500 करोड़ है। फिल्म में कृति सैनॉन सीता की भूमिका में है। वहीं सनी सिंह भी अहम् किरदार में है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
