Nuh Violence: ‘हर व्यक्ति को सुरक्षा न पुलिस दे सकती है और न ही सेना’,नूंह हिंसा पर सीएम मनोहर लाल खट्टर का बयान

(अजय पाल)- नूंह हिंसा के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को कहा सरकार हर आदमी को सुरक्षा नहीं दे सकती इसके लिए हमें माहौल को सुधारना पड़ेगा।हर व्यक्ति की सुरक्षा न पुलिस कर सकती है न ही सेना कर सकती इसके लिए सामाजिक सद्भाव को ठीक करना होगा।

बता दे कि सीएम खट्टर नें प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा किसी भी देश में आप चले जाए हर आदमी की सुरक्षा वहां की पुलिस नहीं कर सकती इसके लिए वैसा माहौल बनाना पडता है। सीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में केंद्रीय बलों की 20 टुकड़ियों को तैनात किया गया, उनमें से 14 को नूंह में, तीन को पलवल,दो को गुरुग्राम और एक टुकड़ी को फरीदाबाद में तैनात किया गया है। नूंह हिंसा में छ लोगों की गई जान –नूंह में शुरू हुई हिंसा की आग राज्य के कई इलाकों में फैल गयी इस भयावह हिंसा में छ लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी जिनमे दो होम गार्ड भी शामिल है फिलहाल हिंसा करने वालों में 100  से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है नूंह में शुरू हुई हिंसा के बाद अन्य स्थानों पर हिंसा की घटना को काबू पा लिया गया है।

संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर होगी कार्रवाई- खट्टर ने कहा कि जो भी हिंसा में शामिल है उसे बख्शा नहीं जाएगा और कार्रवाई की जाएगी.उन्होंने कहा कि नूंह में लोगों की संपत्तियों के नुकसान का आकलन करने के लिए एक योजना शुरू की जाएगी।

Read also-Delhi News:दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर पतंगबाजी करने के लिए जारी की गयी गाइडलाइन

जानिए नूंह में कैसे शुरु हुई  हिंसा –सोमवार को हरियाणा के नूंह इलाके में धार्मिक शोभायात्रा के दौरान दो समुदाय आमने सामने आ गए धार्मिक जुलूस के दौरान भड़की हिंसा से राज्य का माहौल गरमा गया नूंह में हए इस बवाल  के कारण कई लोगों को मौत हो चुकी है नूंह में शुरू हुई हिंसा की आग आसपास के कई इलाकों में फैल गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *