47 साल की हुईं सोहा अली खान, शाही परिवार से लेकर बेहतरीन फिल्मी करियर तक का सफर

Bollywood: Soha Ali Khan turns 47, her journey from royal family to stellar film career

Bollywood: बॉलीवुड अदाकारा और लेखिका सोहा अली खान शनिवार यानी की आज 4 अक्टूबर को 47 साल की हो गई हैं। चार अक्टूबर, 1978 को नई दिल्ली में जन्मीं सोहा, दिग्गज बॉलीवुड अदाकारा शर्मिला टैगोर और प्रतिष्ठित भारतीय क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी की बेटी हैं। वे पटौदी के शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं और अभिनेता सैफ अली खान की बहन हैं।

Read Also: मूर्ति विसर्जन के बाद लौट रहा ट्रक पलटा, एक की मौत, कई घायल

सोहा ने नई दिल्ली के ब्रिटिश स्कूल में शुरुआती पढ़ाई की। उसके बाद ऑक्सफोर्ड के बैलिओल कॉलेज से उच्च शिक्षा प्राप्त की और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से अंतरराष्ट्रीय संबंधों में स्नातकोत्तर की उपाधि ली। सोहा ने 2004 की फिल्म “दिल मांगे मोर” से अभिनय करियर की शुरुआत की। 2006 में फिल्म “रंग दे बसंती” के लिए समीक्षकों ने उनकी काफी तारीफ की। आमिर खान अभिनीत देशभक्ति और युवा सक्रियता पर आधारित फिल्म काफी कामयाब रही।

इसके लिए सोहा को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का आईआईएफए पुरस्कार मिला। उनकी कुछ उल्लेखनीय फिल्मों में 2005 की “अंतर महल”, 2007 की “खोया खोया चांद”, 2008 की “मुंबई मेरी जान”, 2009 की “तुम मिले” और 2013 की “साहेब, बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स” हैं। वे सार्थक और लीक से हटकर भूमिकाएं चुनने के लिए जानी जाती हैं। सोहा ने अपने फिल्मी करियर को लेकर चयनात्मक नजरिया बनाए रखा है। Bollywood

Read Also: गहरे दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ने के कारण कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान

अभिनेत्री के अलावा सोहा एक लेखिका भी हैं। उनकी पहली किताब, “द पेरिल्स ऑफ बीइंग मॉडरेटली फेमस”, 2017 में प्रकाशित हुई थी। इस किताब को अपनी बुद्धिमता, ईमानदारी और व्यक्तिगत अनुभवों के लिए सकारात्मक समीक्षाएं मिलीं। ये किताब एक मशहूर परिवार की सदस्या के रूप में उनके जीवन और फिल्म उद्योग के अंदर और बाहर के उनके अनुभवों पर आधारित थी। सोहा ने 2015 में अभिनेता कुणाल खेमू से शादी की। उनकी एक बेटी इनाया नौमी खेमू है, जिसका जन्म 2017 में हुआ था। सोहा अली खान अपनी संयमित सार्वजनिक मौजूदगी, बौद्धिक गतिविधियों और व्यावसायिक लोकप्रियता से ज़्यादा सोच-समझकर चुने गए करियर के लिए जानी जाती हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *