Bollywood Actor Suniel Shetty : एक्टर सुनील शेट्टी (Actor Sunil Shetty) ने गुरुवार को कहा कि एक आगामी वेब सीरीज के सेट पर उन्हें ‘मामूली चोट’ लगी है और उन्होंने गंभीर चोट लगने संबंधी खबरों को खारिज कर दिया।सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में 63 वर्षीय एक्टर ने फैन को ये भी आश्वासन दिया कि वे इसकी शूटिंग फिर से शुरू करने के लिए तैयार हो रहे हैं। मुंबई में ‘हंटर’ की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लगी।
Read also- Actor विक्रांत मैसी को मिली जान से मारने की धमकी, फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ पर कही ये बात
मैं बिल्कुल ठीक हूं- Actor Sunil Shetty शेट्टी ने लिखा, ‘मामूली चोट है, कोई गंभीर बात नहीं है! मैं बिल्कुल ठीक हूं और अगले शॉट के लिए तैयार हूं। आप सभी के प्यार और देखभाल के लिए आभारी हूं।’इससे पहले कई मीडिया पोर्टल ने खबर दी थी कि शेट्टी को ‘हंटर’ के लिए एक लड़ाई का दृश्य फिल्माते समय पसलियों में ‘गंभीर चोट’ लग गई।
Read also- Sports: इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन बोले- IPL के जरिए खेल के बारे में अपना ज्ञान बढ़ाना…
सुनील शेट्टी को इन फिल्मों से मिली पहचान- 1990 और 2000 की “मोहरा”, “कृष्णा”, “बॉर्डर”, “हेरा फेरी”, “धड़कन” और “मैं हूं ना” जैसी फिल्मों के लोकप्रिय एक्शन स्टार शेट्टी अगली फिल्म “वेलकम टू द जंगल ” ‘डॉन’ के किरदार में नजर आएंगे।