मुंबई: बॉलीवुड के ‘दबंग’ अभिनेता सलमान खान ने महात्मा गांधी के ऐतिहासिक साबरमती आश्रम का दौरा किया और बापू के चरखे पर भी हाथ आज़माया।
अभिनेता सलमान ने बाद में विज़िटर्ज़ बुक में लिखा कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा और ख़ास तौर पर पहली बार चरख़ा चला कर जो ख़ुशी मिली उसे वे कभी भूल नहीं पायेंगे। वह फिर आश्रम में आना चाहेंगे।
अपनी फ़िल्म ‘अंतिम’ के प्रचार प्रसार के सिलसिले में अहमदाबाद आए सलमान की एक झलक पाने के लिए आश्रम में भी उनके चहेतों की भारी भीड़ जुट गई।
वह क़रीब 10 से 15 मिनट तक साबरमती नदी के किनारे स्थित आश्रम में रहे। वह आज़ादी की लड़ाई के प्रमुख केंद्र रहे इस ऐतिहासिक स्थल पर स्थित गांधी जी के निवास ‘हृदय कुंज’ भी गए।
इसके बरामदे में ही उन्होंने नीचे बैठ कर चरखे पर हाथ आज़माए। यह वही चरख़ा है जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प समेत कई राष्ट्राध्यक्ष हाथ आज़मा चुके हैं।
आश्रम की ओर से जब सलमान के स्वागत पारम्परिक रूप से सूत की माला पहना कर किया गया तो उन्होंने इसे अपने ख़ास अन्दाज़ में अपने हाथ में लपेट लिया।