मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में जैसे-जैसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे बॉलीवुड के अंदर ड्रग्स का खेल उजागर होता जा रहा है।
एनसीबी की जांच में अब तक बॉलीवुड की कई बड़े सितारों के नाम सामने आ चुके हैं। सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह जैसी अभिनेत्रियों के बाद अब बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार दीपिका पादुकोण का नाम ड्रग्स केस से जुड़ गया है।
ऐसा माना जा रहा है कि आगे भी बॉलीवुड की कई हस्तियां ड्रग्स मामले में फंस सकती हैं। सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सिमोन खंबाटा जैसी बॉलीवुड हस्तियों का नाम एनसीबी जांच में ड्रग्स एंगल में उभरा है।
Also Read Out Of Love के दूसरे सीज़न में काम करेंगी Rasika Dugal
एजेंसी की ओर से उन्हें इस सप्ताह पूछताछ के लिए बुलाए जाने की संभावना है। एनसीबी की जांच में अभी दीपिका पादुकोण, नम्रता शिरोडकर, श्रद्धा कपूर और करिश्मा कपूर के नाम सामने आए हैं।
एनसीबी ने सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी और टैलेंट मैनेजर जया साहा से पूछताछ कर रही है। जया साहा के कई एक्ट्रेस के साथ चैट सामने आए हैं, जिसमें वो ड्रग्स की बात कर रही हैं।
दीपिका पादुकोण की जया साहा की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के साथ एक फोटो सामने आया है। इसके अलावा दीपिका की करिश्मा के साथ ड्रग चैट का खुलासा हुआ है। NCB को व्हाट्सएप चैट मिली है, जिसमें दीपिका और करिश्मा के बीच ड्रग्स को लेकर बातचीत कर रही हैं।
इन चैट्स में दीपिका, करिश्मा से पूछ रही हैं, ‘माल है क्या तुम्हारे पास’। इस पर करिश्मा का जवाब आता है- ‘हां, लेकिन घर पर, मैं बांद्रा में हूं। आगे करिश्मा किसी अमित का नाम लेकर कहती है, ‘मैं अमित के हाथों भिजवा सकती हूं। इसके बाद दीपिका का जवाब आता है, ‘यस, प्लीज।
कुछ समय बाद करिश्मा जवाब देती है कि अमित लेकर जा रहा है। फिर दीपिका कहती हैं, ‘हैश है ना? इस पर करिश्मा बताती है, ‘हैश नहीं गांजा है।
इन ड्रग्स चैट की खुलासे के बाद एनसीबी ने सोमवार को सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया साहा और सेलिब्रिटी मैनेजर श्रुति मोदी से पांच घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की।
एनसीबी ने ड्रग्स से संबंधित कथित चैट के लिए साहा से पांच घंटे तक पूछताछ की गई है। एनसीबी के एक सूत्र ने कहा कि साहा से कई अन्य हस्तियों के साथ उनकी ड्रग चैट के बारे में भी पूछताछ की गई है। एजेंसी ने साहा को आज एक बार फिर से पेश होने को कहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

