BPLCard Controversy: हरियाणा में सियासी घमासान एक बार फिर तेज़ हो गया है। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर बीपीएल कार्ड रद्द करने और पुलिस कांस्टेबल ट्रांसफर में जातिगत भेदभाव को लेकर तीखा हमला बोला है। BPLCard Controversy
रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा की BJP सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले वोटरों को लुभाने के लिए बीजेपी ने नए बीपीएल कार्ड जारी किए,लेकिन चुनाव के बाद इन कार्डों को तेज़ी से रद्द किया जा रहा है।
Read Also: China India Relations: PM मोदी के दौरे से पहले भारत में चीन के राजदूत ने द्विपक्षीय रिश्तों पर दिया बयान
दीपेंद्र हुड्डा ने आरोप लगाया कि हरियाणा में सुनियोजित तरीके से BPL कार्ड काटे जा रहे है ये BPL फ़ॉर वोट घोटाला है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले BPL कार्ड की संख्या 27 लाख से 51 लाख तक पहुचाई गयी अब तक 10 लाख 44 हजार कार्ड काटे गए है। BPLCard Controversy
दीपेंद्र हुड्डा ने एक कार्ड पर आश्रित परिवारों का हवाला देकर कहा कि अनुमान के मुताबिक करीब 20 लाख मतदाताओं के कार्ड काटे गए है। दीपेंद्र हुड्डा ने आरोप लगाया कि जिस प्रदेश में केवल करीब 22 हजार के अंतर से सरकार बनी है वहां ये बड़ा वोट घोटाला है।हुड्डा ने कहा कि ये मुद्दा हम जनता के बीच लेकर जायेगे,कौन अफसर इसके जिम्मेदार है उन पर कार्यवाई सुनिश्चित की जाए। BPLCard Controversy
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि”चुनाव के समय जल्दबाजी में गलत बीपीएल कार्ड बनाए गए, और अब पात्र लोगों के कार्ड काटे जा रहे हैं। यह बीपीएल कार्ड घोटाला साफ तौर पर वोट खरीदने की साजिश थी। बीजेपी ने मतदाताओं को धोखा देकर सत्ता हासिल की।” BPLCard Controversy
Read Also: PM Modi Foreign Tour: PM मोदी के विदेश दौरे की आज से हुई शुरुआत
हुड्डा ने परिवार पहचान पत्र में भी फर्जीवाड़े का आरोप लगाया।हुड्डा ने दावा किया कि कई लोगों की फैमिली आईडी में गलत तरीके से एंट्री कर बीपीएल कार्ड रद्द किए गए, जिससे जनता का सरकार पर भरोसा टूट गया है। वही सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल ट्रांसफर को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। हुड्डा ने आरोप लगाया कि ट्रांसफर प्रक्रिया में जातिगत आधार पर भेदभाव किया जा रहा है, जिससे पुलिस बल में असंतोष बढ़ रहा है।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि “सिपाही ट्रांसफर में जाति का आधार अपनाया जा रहा है, जो पूरी तरह गलत है। यह न केवल पुलिसकर्मियों के मनोबल को तोड़ता है, बल्कि समाज में भी विभाजन पैदा करता है। सरकार को इस पर तुरंत जवाब देना चाहिए।” BPLCard Controversy
हुड्डा ने मांग की है कि बीपीएल कार्ड काटने के इस घोटाले और ट्रांसफर में कथित अनियमितताओं की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। वही दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार की लॉन्च हुई लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर कहा है कि कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में यह वादा किया था जिसको कॉपी पेस्ट किया गया है हम इसका क्रियान्वयन देखेंगे। दीपेंद्र हुड्डा ने बीपीएल कार्ड रद्द करने,कांस्टेबल ट्रांसफर में कास्ट पूछे जाने का मुद्दा उठाने के साथ ही लाडो लक्ष्मी योजना पर बयान देकर राजनीतिक घमासान बढ़ा दिया है। BPLCard Controversy