BPSC Exam: पटना के 22 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार 4 जनवरी को बीपीएससी री-एग्जाम हो रहा है। इससे पहले 13 दिसंबर,2024 को बीपीएससी की परीक्षा आयोजित की गई थी। बता दें,13 दिसंबर को 912 सेंटर पर 70वीं पीटी परीक्षा हुई थी। बापू परीक्षा परिसर पर हुई गड़बड़ी के बाद यहां एग्जाम रद्द कर दिया गया। इसके बाद अभ्यर्थी आक्रोशित हो गए। वे सभी सेंटर पर परीक्षा रद्द करने की मांग करने लगे।
Read Also: महाकुंभ मेले से पहले सामूहिक भोज का आयोजन, स्वच्छता मित्रों का किया उत्साहवर्धन
बात इतनी बढ़ गई कि अभ्यर्थी धरना देने के गर्दनीबाग में बैठ गए। पिछले 15 दिनों से लगातार प्रदर्शन हो रहा। इतना ही नहीं विपक्ष के नेता भी इस प्रदर्शन में कूद पड़े। दो दिन पूरे बिहार में चक्का जाम हुआ। जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पिछले तीन दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं। पप्पू यादव ने भी लड़ाई जारी रखने का ऐलान किया है। सभी लोग परीक्षा रद्द कराने और री-एग्जाम की मांग कर रहे हैं।