शरीर ही नहीं दिमाग की सफाई भी है जरुरी, वरना डेढ़ किलो के दिमाग में मिलेगा कूड़ों का पहाड़…

Brain Cleaning: Cleaning not only the body but also the mind is important, otherwise there will be a mountain of garbage in the one and a half kilo brain... How does brain clear waste,Sleeping Benefits,Benefits of sleeping,lifestyle,Google Discover,Google Discover Feed,How to detox brain,How sleep cleans the brain,How to keep the brain healthy,How to clean the brain's dirt,What is the glymphatic system,The cause of Alzheimer's,How to make a brain machine,How to clean brain waste,Brain health research,How to avoid Alzheimer's

Brain Cleaning: जो जैसा सोचता है, उसका दिमाग वैसे ही काम करता है, यानी अगर आप लगातार नेगेटिव सोचेंगे तो आपके दिमाग में नेगेटिविटी भरने की संभावनाएं बढ़ जाती है। ये अक्सर आपने भी लोगों को कहते हुए सुना होगा लेकिन क्या आपको इसके पीछे की सच्चाई पता है। चलिए जानते हैं इसपर हमारे वैज्ञानिकों का क्या कहना है।

Read Also: ICC: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत, टॉम लैथम ने न्यूजीलैंड को लेकर कही ये बात

गौरतलब है कि हमारे दिमाग में कूड़ा जमा होने की बात अक्सर सुनने को मिलती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे दिमाग में वाकई गंदगी जमा होती है? दरअसल, हमारे दिमाग में गंदगी जमा होने की एक प्रक्रिया होती है। इस प्रक्रिया में, हमारे दिमाग की कोशिकाएं और तंत्रिकाएं गंदगी और विषाक्त पदार्थों से भर जाते हैं। यह गंदगी हमारे दिमाग के काम करने की क्षमता को कम कर सकती है और हमें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

दिमाग में गंदगी भरने के कारण- हमारे दिमाग में विषाक्त पदार्थों का सेवन करने से गंदगी भरती है। इन पदार्थों में अल्कोहल, धूम्रपान, और अन्य नशीले पदार्थ शामिल हैं। साथ ही अस्वस्थ आहार जैसे- चीनी, वसा, और अत्यधिक नमक, प्रोसेस्ड फूड खाने से भी दिमाग में गंदगी भर जाती है। अनहेल्दी खाने से तनाव और चिंता होने की संभावना बढ़ जाती है, तनाव और चिंता के कारण हमारे दिमाग में गंदगी भरती है। यह हमारे दिमाग की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा सकता है। इस सब के अलावा नींद की कमी के कारण भी हमारे दिमाग में गंदगी भरती है। नींद हमारे दिमाग को आराम देने और गंदगी को साफ करने में मदद करती है।

अगर दूसरे कारणों की बात करें तो वायु प्रदूषण के कारण भी हमारे दिमाग में गंदगी भरती है। वायु प्रदूषण में मौजूद विषाक्त पदार्थ हमारे दिमाग की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा सकते हैं, और दिमाग में सूजन के कारण बनते हैं। साथ ही हमारी जीवनशैली भी हमारे दिमाग में गंदगी भरने में योगदान कर सकती है। इसमें शारीरिक गतिविधि की कमी, धूम्रपान, और अन्य अस्वस्थ आदतें शामिल हैं।

Read Also: PM मोदी ने की छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित

दिमाग की गंदगी साफ करने के तरीके- दिमाग की गंदगी साफ करने के लिए स्वच्छ वातावरण में रहे, नेगेटिव सोच से दूरी बनाएं, तनाव और चिंता को गुड-बाय करें और रात में कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद जरुर लें। साथ ही रेगूलर एक्सरसाइज करने की आदत डालें। ध्यान और योग करने के साथ स्वस्थ्य आहार का सेवन करें। आप अपने आहार में विटामिन और मिनरल को भरपूर मात्रा में शामिल करें, फल-सब्जियां, साबुत आनाज, और नट्स का सेवन करें और भरपूर मात्रा में पानी पीएं। इन तरीकों को अपनाकर, हम अपने दिमाग की गंदगी को साफ कर सकते हैं और अपने दिमाग को स्वस्थ और सक्रिय रख सकते हैं।

NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *