कनाडा में गूंजा बंटोगे तो कटोगे का नारा, मंदिर पर हमले से नाराज हिंदुओं ने की एकजुटता की अपील

Brampton Hindu Sabha Mandir Canada: Slogan of 'If you divide, you will be cut' echoed in Canada, Hindus angry over the attack on the temple appealed for unity. Canada, Khalistani, Hindu Temple, Hindu Sabha Temple, Brampton, cm yogi adityanath, yogi slogan in canada temple, canada hindu temple attack, lucknow samachar, up news, canada temples Attack in, UP News, Uttar Pradesh Samachar, If you cut, you will divide, slogan, Canada, Khalistani, Hindu Temple, Hindu Sabha Temple, Brampton, cm yogi adityanath, yogi slogan in canada temple, canada hindu temple attack, lucknow samachar, up news, canada temples Attack in, UP News, Uttar Pradesh Samachar, If you cut, you will divide, slogan, #canada, #khalistan, #hindutemple, #brampton, #lucknow, #lucknowcity, #UttarPradesh, #CrimeNews

Brampton Hindu Sabha Mandir Canada: कनाडा के ब्रैम्पटन टोरंटो के पास हिंदू सभा मंदिर पर हुए इस हमले ने भारतीय-कनाडाई समुदाय को नाराज कर दिया है। कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथियों के हमले की घटना के बाद हिंदुओं ने बंटागे तो कटोगे के नारे लगाए हैं और एकजुटता की अपील की है। ब्रैम्पटन मंदिर के पुजारी ने कहा कि अब सबको एक होना पड़ेगा। कनाडा में हिंदुओं को एकजुट होने की जरूरत है। आप एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित बने रहेंगे। हिंदू सभा मंदिर के बाहर एकजुट हिंदुओं ने ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए।

Read Also: राष्ट्रपति मुर्मू ने की भारतीय विमानन क्षेत्र की महिला उपलब्धि प्राप्तकर्ताओं के साथ बातचीत

बता दें, इससे पहले रविवार 3 नवंबर को ब्रैम्पटन शहर में हिंदू सभा मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों ने हमला कर दिया। इस हमले का वीडियो भी सामने आया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि मंदिर परिसर में हिंदू भक्तों से हाथपाई की गई। उन पर डंडे चलाए गए। हालांकि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मंदिर घटना की निंदा की है। ट्रूडो ने कहा कि मंदिर में हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य हैं। प्रत्येक कनाडाई को अपने धर्म का स्वतंत्र और सुरक्षित तरीके से पालन करने का अधिकार है।

Read Also: राज्य सभा उपसभापति हरिवंश ब्राजील में करेंगे G20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन P20 का नेतृत्व

वही कनाडा की राजनीति में इस घटना के बाद बवाल देखने को मिल रहा है नेता विपक्ष ने इस घटना के लिए ट्रूडो सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने सोशल प्लेटफार्म पर हमले का एक वीडियो साझा किया और लिखा कि कनाडाई खालिस्तानी चरमपंथियों ने रेड लाइन पार कर ली है। मंदिर हमले की घटना के बाद कनाडा पुलिस ने कुछ गिरफ्तारी की है हालांकि, फिलहाल गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान को सार्वजनिक नहीं किया गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *