बृजभूषण सिंह ने पहलवानों के मेडल को 15 रुपए में बिकने वाला बताया मेडल, जानिए पहलवानों का क्या रहा रिएक्शन !

Wrestlers Protest,बृजभूषण सिंह ने पहलवानों के मेडल को 15 रुपए में बिकने वाला....

 Wrestlers Protest: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, वीडियो में भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह से पूछा जा रहा है, जो उन्होंने (पहलवानों ने)  मेडल जीते थे, वह वापस देनी की….. इस पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, नहीं पैसा वापस करना चाहिए। मेडल तो 15 रुपए में बिेकेगा, या ज्यादा से ज्यादा 50 से 100 रुपए में बिकेगा, अगर उनको वापस ही करना है तो जो उनके ऊपर  पैसे खर्च हुए हैं, फेडरेशन की तरफ से जो पैसे खर्च हुएं हैं उनको वापस करना चाहिए। जिसमें उनकी परंमपरा बनी रहे…..।

जिसे लेकर रियो ओलंपिक की पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने अपने ट्विटर हैंडल और इंस्टा पर शेयर किया है। साक्षी मलिक के इंस्ट्राग्राम पर शेयर वीडियो पर लिखा है, जिस मेडल के लिए हमने अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया उसे ये आदमी 15 रुपए में बिकने वाला बता रहा है।

साक्षी मलिक 

वीडियो के कैप्शन में साक्षी मलिक ने लिखा, गुड्डे गुड़िया से खेलने की उम्र से अखाड़े की मिट्टी को अपना दोस्त बनाया है। जो मेडल को ये 15 रुपए का बता रहे हैं ना उसके लिए मैंने अपना सबकुछ कुर्बान कर दिया। शर्म की बात है हमारे देश में चैंपियंस का ये हाल है। मैंने ये मेडल मेरे देश के लिए जीता है, कोई इसकी कीमत नहीं लगा सकता।

बजरंग पूनिया
बजरंग पूनिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, जिसे मेडल के ये आदमी 15 रुपए की बात कर रहा है उस मेडल में हमारी 15 साल की मेहनत है। तुम जैसों ने खैरात में नहीं दिया, खून पसीना बहाकर देश के लिए जीत के आए हैं। लड़कियों को खिलौना और खिलाड़ियों को इंसान समझा होता तो ऐसी टुच्ची बात न करते।

बजरंग पूनिया ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ये मेडल सालों की मेहनत और करोड़ों देशवासियों की दुआओं की वजह से आया है। जब हम मैदान में उतरते हैं तो देशवासी काम छोड़कर हमारे लिए प्रर्थना करते हैं। हमारे गले में मेडल डलता है तो हर देशवासी का सीना चौड़ा होता है। ये भारत देश का मेडल हैं, इसकी कोई कीमत क्या लगाएगा।

Read also –द केरल स्टोरी का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, दूसरे हफ्ते से भी ज्यादा कमाई

बृजभूषण सिंह 5 जून को करेंगे जन चेतना महारैली
एक तरफ पहलवानों बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं, तो वहीं दूसरी तरफ पहलवानों के प्रदर्शन के बीच बृजभूषण शरण सिंह आने वाली पांच जून को अयोध्या के रामकथा पार्क में एक रैली कर शक्ति करेंगे शक्ति प्रदर्शन, इस रैली में वो अपने लिए समर्थन की बात करेंगे और लोगों का समर्थन हासिल करने की कोशिश करेंगे।देश भर के बुद्धिजीवियों से इस बात पर चर्चा होगी कि गंभीर अपराध के मामलों में कानून के प्रावधानों का दुरुपयोग करने वालों से कैसे निपटा जाए।

 Wrestlers Protest:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *