Ateeq Ahmed Property:अतीक अहमद की हत्या के बाद आए दिन नए नए खुलासे होते जा रहे हैं। अब यह बात सामने आई है कि अतीक की काली कमाई को उसके खास गुर्गे असाद कालिया के जरिए ठिकाने लगाया जाता था। अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन अवैध वसूली से आने वाली रकम को असाद कालिया को देती थी, जिसे वह प्रॉपर्टी डीलिंग में लगाता था। इसका खुलासा पुलिस पूछताछ में अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ से हुआ था।
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि यह अवैध रकम प्रयागराज, लकनऊ, गुजरात, दिल्ली और मुंबई अतीक अहमद को मिलती थी। यह पैसा अतीक अपनी बीवी तक पहुंचाता था और असाद कालिया इस रकम को प्रॉपर्टी में लगाता था।
जानकारी के मुताबिक, असाद कालिया को अतीक अहमद परिवार का भरोसेमंद गुर्गा माना जाता था। अतीक के जेल जाने के बाद असाद पर पूरा परिवार आंख बंद करके भरोसा करता था। असाद कालिया माफिया की अवैध रकम को प्रॉपर्टी डीलिंग के धंधे में लगा देता था। असद कालिया जमीन की प्लॉटिंग करता था और अपने साथियों के साथ इसे बेचता था जिसका फायदा अतीक के परिवार को होता था।
Read also –बृजभूषण सिंह ने पहलवानों के मेडल को 15 रुपए में बिकने वाला बताया मेडल, जानिए पहलवानों का क्या रहा रिएक्शन !
शाइस्ता अभी तक फरार
उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी आरोपी है और उस पर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम रखा है। शाइस्ता परवीन अभी भी फरार है और पुलिस शाइस्ता परवीन और दो अन्य फरार चल रहे आरोपियों के ऊपर लुकआउट नोटिस जारी किया है।
Ateeq Ahmed Property
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
