ATM: अगर आप ATM से पैसे निकालते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। जी हां, शाहदरा जिले के DCP प्रशांत गौतम की टीम ने जीजा साले की जोड़ी को गिरफ्तार किया है। जो बैंक के ATM मशीन को मास्टर चाबी के जरिए खोलकर उसकी ट्रे मे कुछ चिपका दिया करते थे। और फिर जब लोग ATM से पैसे निकालते थे। तो उनके पैसे नहीं निकलते थे। और उनके अकाउंट से भी पैसे कट जाया करते थे। बैंक और पीड़ित की शिकायत पर शाहदरा जिले के गांधीनगर थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई है। जिसके बाद पुलिस ने जीजा- साले की जोड़ी को गिरफ्तार किया।
Read Also: कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने पार्टी के नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ के बारे में दी विस्तृत जानकारी
शाहदरा जिले के DCP प्रशांत गौतम ने बताया है कि शाहदरा जिले की पुलिस को बैंक और पीड़ित की तरफ से शिकायत मिली थी कि जब उसने बैंक के ATM से पैसे निकाले तो पैसे निकले नहीं और अकाउंट से भी पैसे कट गए। जिसके बाद बैंक की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई और पीड़ित ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच करना शुरू किया और कार्रवाई में पाया गया कि जीजा-साले की जोड़ी ATM से पैसे चोरी कर रही थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
