Agra News: मामला यूपी के आगरा का है, जहां दुल्हे का दोस्त सीसीटीवी कैमरे में जेवरात से भरा बैग चोरी करते हुए नजर आया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी स्थित देव फार्म हाउस का है।
एक फार्म हाउस में बालाजी नगर के रहने वाले रामजीलाल की बेटी शिवानी की विशाल शर्मा के साथ शादी थी। वर पक्ष दुल्हन को चढ़ाने के लिए 8 लाख के जेवरात लाया था। जेवर को बैग में रखकर दूल्हे के भाई ने कमरे का ताला बंद कर दिया था। जब दुल्हन को चढ़ाने के लिए जेवरात की जरुरत पड़ी तो वर पक्ष के लोगों ने दरवाजे का ताला खोला।
अंदर का नजारा देखकर होश उड़ गए। बक्से का ताला टूटा हुआ था। बक्से में रखे जेवरात गायब हो गए थे। जानकारी हुई तो मैरिज होम में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मैरिज होम की तलाशी की गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। सीसीटीवी फुटेज सामने आए तो चोरी और चोर की तस्वीर लगभग साफ हो गई।
Read also –स्वामी प्रसाद मौर्य की बढ़ी मुश्किलें, रामचरितमानस विवादित टिप्पणी में चार्जसीट दाखिल …
हालांकि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को मोबाइल लोकेशन के जरिए ट्रेस कर के नोएडा में गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। Agra News
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
