चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान राज्य के पूर्व सीएम एवं नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान हुड्डा ने पुलिस कर्मियों के रोके जाने के मामले पर कहा प्रिवेलज कमेटी इसको देखेगी कि ऐसा क्यों किया गया। हुड्डा ने कहा उन्होंने खुद कहा मैं विधायको की पहचान करके जाने दूंगा उसके बाद भी रोका गया।
हुड्डा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सदन में बहुत से मामले है लेकिन सरकार विफलता छुपाने के काम कर रही है। सभी को मौका देना चाहिए अपनी बात रखने का सदन में लेकिन नही मिल रहा। हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा किसी घोटाले की जांच रिपोर्ट नहीं आई, क्योंकि इवेंट मैनेजमेंट की सरकार है।
Read Also सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई के मूड में ऑटो चालक
पेपर लीक पर हुड्डा ने कहा कि ये कैसे हुआ कौन इसका सरगना है, बहुत से पेपर लीक हुए हैं। इस मामले की सीबीआई से जांच करवाई जाए। गृह मंत्री अनिल विज खुद सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं और हम सीबीआई जांच की मांग सदन में फिर करेंगे। सरकार सीबीआई जांच करवाने में संकोच क्यों कर रही है। अगर सब ठीक है तो हाइकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के जज की देखरेख में सीबीआई की जांच करवा लेनी चाहिए।
राज्य में कोरोना के दौरान कितने मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई है इसके लिए जांच कमेटी बनाई जाए। हुड्डा ने कहा कि मैं खुद भुगतभोगी हूँ 2 घंटे के लिए अलग अलग जगह से ऑक्सीजन मंगवाई जाती थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
