दिल्ली चुनाव के लिए BJP का संकल्प पत्र भाग-1 जारी कर जेपी नड्डा ने की कई बड़ी घोषणाएं, AAP पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 के लिए BJP के संकल्प पत्र भाग-1 का शुभारंभ किया हैं। BJP के संकल्प पत्र में जेपी नड्डा ने दिल्लीवासियों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। इसको लेकर जेपी नड्डा ने कहा कि आज अपने संकल्प पत्र का पहला भाग मैं आपके सामने जारी कर रहा हूं। दूसरा और तीसरा भाग भी जल्द ही आपके सामने रिलीज किया जाएगा।

Read Also: असम में दिलीप सैकिया का बढ़ा कद, बने BJP अध्यक्ष CM हिमंता सरमा ने की घोषणा

दिल्ली में शुक्रवार को BJP के संकल्प पत्र भाग-1 को लॉन्च करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, “गरीब बहनों को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी और होली एवं दीवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। मातृ सुरक्षा वंदना को और ताकत देने के लिए 6 पोषण किट दी जाएगी और हर गर्भवती महिला को 21,000 रुपये दिए जाएंगे। हम BJP के संकल्प में इस बात को जोड़ते हैं कि दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के तहत प्रतिमाह 2,500 रुपये हर महिला को दिए जाएंगे। इस योजना को पहली ही कैबिनेट में पारित किया जाएगा।”

इसके साथ ही उन्होंने कहा हमने तय किया है कि दिल्ली में सरकार बनने पर प्रथम कैबिनेट में हम आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में पूरी तरह लागू करेंगे और इसके साथ ही हम दिल्ली सरकार की तरफ से 5 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता देंगे। यानी कुल 10 लाख रुपये का हेल्थ कवर दिल्लीवासियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलेगा। इनका (AAP का) मोहल्ला क्लीनिक भ्रष्टाचार का अड्डा और लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला कार्यक्रम है। इनके मोहल्ला क्लीनिक में फ्रॉड लैब टेस्ट हुए हैं और 300 करोड़ रुपये का स्कैम हुआ है। हमारी सरकार आने पर इन सबकी पूरी तरह से जांच की जाएगी।

वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को सरल और सफल बनाने के लिए हमारी सरकार द्वारा 60 से 70 वर्ष के बुजुर्गों के लिए उनकी सीनियर सिटीजन पेंशन को 2,000 से बढ़ाकर 2,500 कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, बेसहारा महिलाओं की पेंशन 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पिछले 4 वर्षों से हमने 80 करोड़ जनता को प्रतिमाह 5 किलो गेहूं/चावल और एक किलो दाल देने का काम किया है। हमारी हरियाणा की सरकार और राजस्थान की सरकार ने 5 रुपये में गरीब लोगों के लिए भरपेट भोजन की व्यवस्था की है। हमने तय किया है कि हम यहां दिल्ली में अटल कैंटीन के माध्यम से सभी झुग्गी-झोपड़ी कलस्टर में 5 रुपये में भरपेट भोजन मुहैया कराने की व्यवस्था करेंगे। इसके लिए हम अटल कैंटीन योजना लॉन्च करेंगे।

Read Also: मनु, गुकेश समेत चार खिलाड़ियों को राष्ट्रपति मुर्मू ने दिये खेलरत्न पुरस्कार

नड्डा ने AAP को निशाने पर लेते हुए कहा कि, “2015 में AAP ने 100 जगहों पर आम आदमी कैंटीन चलाने का निर्णय लिया था, जिसके लिए आज तक दिल्ली के गरीब लोग इंतजार कर रहे हैं। ये बात हमें ध्यान रखना चाहिए कि इन्होंने किस तरह गरीब लोगों का मजाक उड़ाया है और उन्हें धोखा दिया है। मगर हमने जो कहा था वो भी किया और जो नहीं कहा वो भी किया और जो कह रहे हैं वो भी करेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *