Bihar: बोधगया के महाबोधि मंदिर में धूमधाम से मनाई गई बुद्ध पूर्णिमा

Buddha Purnima: Buddha Purnima celebrated with pomp in Mahabodhi Temple of Bodh Gaya, Buddha purnima, bodhgaya hindi news, gaya hindi news, bihar hindi news, buddha jayanti 2024, mahabodhi temple, mahasweta maharathi-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total nesw in hindi

Buddha Purnima: बिहार (Bihar) में बोधगया के महाबोधि मंदिर में बड़े ही धूमधाम से बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) मनाई गई। बुद्ध पूर्णिमा गौतम बुद्ध के जन्मदिन का प्रतीक है, जिनका जन्म नेपाल के लुम्बिनी में हुआ था और उन्हें भारत के कुशीनगर में मोक्ष की प्राप्ति हुई थी। बुद्ध पूर्णिमा वैशाख पूर्णिमा के अंत का भी प्रतीक है।

Read Also: Cyber Crime: सावधान! हर दिन हो रही है 7000 डिजिटल गिरफ्तारी, जानें क्या है डिजिटल अरेस्ट?

23 मई यानी आज बुद्ध पुर्णिमा के मौके पर बिहार के बोधगया में 2568वीं बुद्ध जयंती धूमधाम से मनाई गई। सारी तैयारी कार्यक्रम के आयोजन से पहले की गई थी। इसके लिए आकर्षक लाइटों से महाबोधि मंदिर को सजाया गया था। बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति ने थाईलैंड से बल्ब और एलईडी लाइट खरीदकर लगाए थे।

Read Also: Sports: पेरिस ओलंपिक से पहले लक्ष्य सेन और पी. वी. सिंधू विदेश में लेंगे ट्रेनिंग, खेल मंत्रालय ने दी मंजूरी

बता दें, बुद्ध जयंती गौतम बुद्ध के जन्म, ज्ञान और महापरिनिर्वाण को मनाती है। बुद्ध जयंती को बौद्धों का एक महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है। महाबोधि मंदिर के आसपास पंचशील ध्वजों और फूलों से सजाया गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *