Budget 2024-25: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन मंगलवार को रेड बैग में टैबलेट के साथ बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्रालय से बाहर निकलीं। पिछले तीन सालों की तरह इस साल का बजट भी पेपर लेस होगा।
Read Also: Budget 2024-25: रेल यात्रियों ने की सुरक्षा पर खास ध्यान देने की मांग
बता दें, निर्मला सीतारामन सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति से मिलने के लिए राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हुईं। वे मंगलवार अपना लगातार सातवां बजट पेश करके इतिहास रचने वाली हैं। इस तरह वो पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ देंगी। हालांकि, सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड अब भी देसाई के पास ही है।
