प्रगति मैदान टनल लूट मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस की होगी पीसी

2 miscreants arrested in robbery in Pragati Maidan tunnel, police engaged in search of remaining 2

(अंशिका राणा)-DELHI BREAKING NEWS- शनिवार दोपहर को नई दिल्ली प्रगति मैदान में हुई लूट में नई दिल्ली पुलिस ने रविवार की रात 5 आरोपी गिरफ्तार कर लिए है। शनिवार 24 जून को यह वारदात हुई, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल।

दरसल, शनिवार दोपहर को प्रगति मैदान टनल में 2 बाइकों पर सवार 4 बदमाशों ने कैब सवार युवकों से लूट की घटना को महज़ 13 सेकेंड में अंजाम दिया था और यह घटना वहां के सीसीटीवी में कैद हो गई । इस घटना की वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई।
साजन कुमार गुजरात के मेहसाणा के निवासी है , जो नई दिल्ली चांदनी चौक स्थित फर्म में कैशियर हैं। वो अपने साथी जितेंद्र के साथ गुरूग्राम में अपनी पार्टी को रूपये देने जा रहे थे, उन्होंने लाल किला से कैब बुक की, और गुरुग्राम के लिए निकले। फुटेज में देखा गया है कि बदमाशों ने टनल के दूसरे एंड पर कैब के सामने बाइक लगाकर उसे रुकवाया। कैब के रुकते ही बदमाशों ने पिस्टल दिखाते हुए कैब के पिछले दरवाजे खोले और एक बदमाश ने बाईं ओर से रूपये का बैग उठाया।
इस दौरान कई वाहन उस रास्ते से गुजरे और कुछ वाहन चालक रूके मगर पिस्टल को देख कर भाग गए। वारदात को केवल 13 सेकेंड में अंजाम देने के बाद बदमाश भाग भी गए। इस सबके बाद संजय ने पुलिस को जानकारी दी।

Read also- मौका मिलते ही सलमान खान को मार देंगे-गोल्डी बराड़

लाल किले से कर रहे थे कैब का पीछा
नई दिल्ली पुलिस के अलावा स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच भी इस लूट की वारदात को हल करने में जुटी हुई हैं । पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभी तक की सीसीटीवी की फुटेज में देखा गया कि बदमाश मुकरबा चौक से आए थे । वे लाल किला से ही साजन कुमार का पीछा कर रहे थे , मगर राजघाट तक जाम होने के कारण लूट करने का मौका नहीं मिला। आगे चलने पर टनल के दूसरे हिस्से पर बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया और उसके बाद वे यू-टर्न से वापस मुकरबा चौक की ओर चले गए।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *