Budget 2025: आम बजट पेश होने के बाद अपने पहले संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आज भारत की विकास यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। ये 140 करोड़ भारतीयों के आकांक्षाओं का बजट है, ये हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है। पीएम मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इसके लिए बधाई दी।
Read Also: राहुल गांधी, खड़गे, अखिलेश यादव समेत प्रमुख विपक्षी नेताओं ने बजट की आलोचना करते हुए दी प्रतिक्रिया
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मौजूदा बजट सरकार का खजाना भरने की बजाय देश के नागरिकों की जेब और बचत बढ़ाने पर केंद्रित है। यह बजट नागरिकों के विकास को बढ़ावा देने और उन्हें विकास का भागीदार बनाने के लिए मजबूत नींव रखता है। इस दृष्टिकोण से बजट पूरी तरह से अलग है।
Read Also: केंद्रीय बजट में बिहार को मिला केवल ठेंगा, तेजस्वी यादव बोले हमारे CM ताली पीटते रह गए
इसके साथ ही PM मोदी ने कहा कि आज देश विकास भी विरासत भी इस मंत्र को लेकर चल रहा है,इस बजट में इसके लिए भी बहुत महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। एक करोड़ पांडु लिपि के संरक्षण के लिए ज्ञान भारत मिशन लॉन्च किया गया है। बजट में किसानों के लिए जो घोषणा हुई है वो कृषि क्षेत्र और समूची ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नई क्रांति का आधार बनेगी। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 5 लाख से ज्यादा होने से उन्हें ज्यादा मदद मिलेगी।
Read Also: केंद्रीय बजट में बिहार को मिला केवल ठेंगा, तेजस्वी यादव बोले हमारे CM ताली पीटते रह गए
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बजट में न्यू एज इकोनॉमी को ध्यान में रखते हुए गिंग वर्कर्स के लिए बहुत बड़ी घोषणा की गई है। पहली बार गिग ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और फिर उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।