Bumper Lottery: कर्नाटक के एक ऑटोमोबाइल मैकेनिक ने वायनाड की यात्रा के दौरान केरल ओणम बंपर लॉटरी का टिकट खरीदा था और अब उस लौटरी से उसने 25 करोड़ रुपये जीते हैं। तिरुवनंतपुरम में बुधवार को ड्रा के दौरान कर्नाटक के पांडवपुरा के अल्ताफ का टिकट नंबर टीजी434222 चुना गया। अल्ताफ के टिकट नंबर की पुष्टि केरल के वित्त मंत्री के. एन. बालगोपाल ने विजेता के रूप में की।
Read Also: रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने मुंबई के NCPA पहुंचे कई कारोबारी और राजनेता
बता दें, अल्ताफ ने वायनाड के सुल्तान बाथरी में एक रिश्तेदार से मिलने के दौरान टिकट खरीदा था। अल्ताफ किराए के घर में रहते हैं। अब वे जीते हुई रकम का उपयोग करने के लिए प्लानिंग में जुटे हैं। वे अब नया घर खरीदना चाहते हैं और अपनी बेटी की शादी के लिए एक जमा राशि करना चाहते हैं। अल्ताफ ने बताया कि वे पिछले 15 सालों से लॉटरी टिकट खरीद रहे हैं। अल्ताफ ने अपनी जीत के लिए केरल सरकार का आभार जताया। पिछले साल, तिरुवोनम बम्पर लॉटरी में तिरुपुर, तमिलनाडु से तीन संयुक्त विजेता थे। इस साल, छपे हुए 90 लाख टिकटों में से 71 लाख से ज्यादा टिकटें 500 रुपये प्रति टिकट की दर पर बेची गई थीं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
