दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सियासी दलों में वार-पलटवार का दौर जारी है। इसी क्रम में आज BJP नेता स्मृति ईरानी ने अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की AAP सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने AAP पर राष्ट्र और दिल्ली की सुरक्षा से समझौता करने के आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि AAP दिल्लीवासियों के अधिकारों को बांग्लादेशी घुसपैठियों के फर्जी दस्तावेज बनाकर हड़पने दे रही है।
Read Also: साइबर स्कैम्स से बचाव के लिए भारत में लॉन्च हुआ AI-powered Deepfake Detector
BJP ने रविवार को एक बार फिर आम आदमी पार्टी(AAP) पर अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों को फर्जी दस्तावेज बनवाने और दिल्ली में मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने में मदद करने का आरोप लगाया। दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए पार्टी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि पता चला है कि रोहिणी में एक दुकान का इस्तेमाल ऐसे लोगों के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने के केंद्र के रूप में किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि दुकान के मालिक और उसके एक साथी से पूछताछ में AAP के दो विधायकों- मोहिंदर गोयल और जय भगवान से संबंध का पता चला है।
Read Also: सावधान! तेजी से बढ़ रहा है Cyberbullying का ग्राफ, बचाव के लिए फॉलों करें ये टिप्स
स्मृति ईरानी ने कहा कि आधार के लिए आवेदन पत्र पर उनके हस्ताक्षर और मुहरें पाई गईं। उन्होंने यह भी कहा कि बार-बार अनुरोध के बावजूद विधायकों के कार्यालय का एक कर्मचारी एजेंसियों के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं हुआ। ईरानी ने AAP पर राजनीतिक लाभ के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने और दिल्ली के नागरिकों के अधिकारों को “अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों द्वारा हड़पने” की अनुमति देने का आरोप लगाया। BJP दिल्ली में AAP को सत्ता से बेदखल करने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है, जहां 5 फरवरी को चुनाव होने हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
