(प्रदीप कुमार): गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग के लिए आज मंगलवार शाम 5 बजे प्रचार थम गया।इससे पहले बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अंतिम दिन पूरी ताकत झोंक दी। एक दिसंबर को होने वाली इस वोटिंग में पार्टियों के तमाम दिग्गजों की किस्मत दांव पर है।गुजरात में पहले चरण के लिए प्रचार आज थम गया है। गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में 89 सीटों के लिए वोट डाले जाने हैं। इन 89 सीटों पर एक दिसंबर को मतदान होना है। वहीं बाकी बची 93 सीटों के लिए पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे।
गुजरात के पहले चरण की बात करें तो इसमें कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। जिनमें गुजरात के पूर्व मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी, छह बार से विधायक कुंवरजी बावलिया, मोरबी से कांतिलाल अमृतिया के साथ ही भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा और आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया का नाम शामिल है। ये सभी पहले चरण में अपनी किस्मत आजमाने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं।
पहले चरण में एक दिसंबर को 89 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए कुल 788 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं।पहले चरण के मतदान से 48 घंटे पहले प्रचार बंद करने के नियम के तहत आज मंगलवार शाम पांच बजे ये बंद हो गया है। इसके बाद कोई अनधिकृत बाहरी व्यक्ति भी चुनाव वाले क्षेत्रों में नहीं रहेगा। मतदान एक दिसंबर को सुबह आठ बजे से पांच बजे तक होगा। पहले चरण के लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 नवंबर के बाद कई दिग्गजों समेत अब कुल 788 प्रत्याशी मैदान में हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नड्डा और बीजेपी के अन्य नेता पहले चरण में किस्मत आजमा रहे पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में पहले ही धुंआधार चुनावी रैलियां कर चुके हैं। वही आप पार्टी’ के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए बड़े पैमाने पर गुजरात मे प्रचार किया है।
Read also: रक्षामंत्री ने सीएसआर कॉन्क्लेव के दौरान सशस्त्र सेना ध्वज दिवस कोष में योगदान की अपील की
भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी ने गुजरात में पहले चरण के प्रचार में 2 चुनावी रैलियां की है।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राजस्थान के मुख्यमंत्री और गुजरात के मुख्य पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने भी अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए गुजरात मे प्रचार किया है।
अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात चुनावों में प्रचार के लिए 1 दिसंबर को फिर से गुजरात आएंगे। पीएम मोदी 1 और 2 दिसंबर को गुजरात के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी छोटा उदेपुर, कालोल, हिम्मनगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी 2 दिसंबर को अहमदाबाद में रोड शो भी करेंगे।
गुजरात में विधानसभा कुल सीटों की संख्या 182 है। इसमें 40 सीटें आरक्षित हैं। 27 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए और 13 सीटें अनुसूचित जाति के रिजर्व हैं। विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 92 सीटों का है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
