फतेहाबाद(रमेश भट्ट): अवैध निर्माणों पर चला पीला पंजा, नगरपालिका क्षेत्र से बाहर सड़क के दोनों ओर 100 फुट के दायरे में गिराए गए अवैध निर्माण, भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी की सहायता से हटाए गए अवैध निर्माण ।
रतिया के बुढलाडा रोड पर नगरपालिका क्षेत्र से बाहर सड़क के दोनों ओर 100 फुट के दायरे में जिला नगर योजनाकार विभाग के अधीन आने वाली जमीन पर बगैर परमिशन के कब्जा करने वाले करीब आधा दर्जन अवैध निर्माणों को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी की सहायता से हटाया गया, शहर के बुढलाडा रोड पर नगर पालिका क्षेत्र से बाहर का काफी एरिया मेन स्टेट हाईवे यह दोनों और सो सो फुट तक जिला नगर योजनाकार के अधीन आता है, वर्ष 2009 में आई एक स्कीम के अंतर्गत काफी लोगों ने विभाग की फीस भरकर उक्त जगह पर अपना निर्माण कार्य कर लिया था लेकिन कुछ लोगों द्वारा बगैर फीस भरे मेन सड़क के दोनों और 100 फुट के एरिया पर अपने निर्माण बना लिए थे।
READ ALSO दिल्ली की हवा में आज भी दूषित, आज भी AQI 380 के पार, धुंध के चलते यातायात में दिक्कत
इन अवैध निर्माणों को गिराने के लिए जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा उक्त अवैध निर्माण करने वाले मालिकों को 15 दिन का नोटिस जारी कर उक्त निर्माण कार्य समय गिराने के निर्देश जारी किए थे लेकिन करीब आधा दर्जन अवैध निर्माणों को ना गिराए जाने के चलते उक्त निर्माण कार्यों को गिराने के लिए जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा प्रशासन को सूचना दी गई, जिसके पश्चात प्रशासन द्वारा नगर पालिका के एम ई सुमेर सिंह को उक्त कार्य के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया तत्पश्चात जिला नगरयोजनाकार की टीम जिसमें डीटीपी जेपी खासा जई संदीप कुमार , सुरेश कुमार ,व प्रशासन द्वारा नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट सुमेर सिंह महिला पुलिस व भारी पुलिस बल के साथ बुढलाडा रोड पहुंचे और जेसीबी की सहायता से करीब आधा दर्जन उक्त अवैध निर्माण कार्यों को गिरा दिया।
इस दौरान कुछ लोगों ने कहा कि उनके निर्माण कार्य काफी पुराने हैं, जिस पर अधिकारियों ने विभाग की मंजूरी दिखाने को कहा मंजूरी ना दिखाने पर उक्त अवैध निर्माण कार्य भी गिरा दिए गए, जब इस बारे में जिला नगर योजनाकार के डीटीपी जेपी खासा से बात की तो उन्होंने बताया कि जिन लोगों द्वारा नगर पालिका क्षेत्र से बाहर जिला नगर योजनाकार के अधीन आने वाले सो सो फुट के क्षेत्र में अवैध निर्माण कार्य किए गए थे उक्त निर्माण करने वाले लोगों को नोटिस देकर कर उक्त निर्माण कार्य गिरा दिये गयै है।