देश में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है, पिछले सप्ताह के आखिरी में 24 घंटे में ही देश में 3800 कोरोना के नए मामले सामने आ गए है। बीते सात दिनों में संक्रमण की दर कोरोना की तीसरी लहर को भी पीछे छोड़ चुकी है। पिछले साल जनवरी 2023 में कोरोना की तीसरी लहर आई थी। उसके बाद अब सबसे ज्यादा तेजी से संक्रमण फैल रहा है। बीते 26 मार्च से 1 अप्रैल तक के सप्ताह में कोरोना के कुल 18450 नए केस सामने आ गए। जो कि पहले सप्ताह से दो गुना है।
अगर इसी हिसाब से देखा जाए तो पहले जितना दो सप्ताह में होता था वो अब एक सप्ताह में होने लगा है। जो चिंता का विषय बना हुआ है। तीसरी लहर के दौरान संक्रमण का दोगुना रेट एक सप्ताह से ज्यादा था। लेकिन राहत की बात तो यह है कि कोरोना के मामले रोज के सामने आने वाले कोरोना के मामले अब भी बहुत कम हैं। कोरोना से होने वाली मौतें भी बहुत कम हैं।
Read also:-कौन हैं ऋिषि सिंह जिन्होंने जीता इंडियन आइडल 13 की ट्राफी
केरल गोवा और राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले सबसे तेजी से बढ़े हैं। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी तेजी से कोविड के मामलों में इजाफा हुआ है। इनमें से ज्यादातर राज्यों में एक सप्ताह पहले की तुलना में बीते सप्ताह में कोरोना के मामले तीन गुना ज्यादा तक सामने आए। हिमाचल प्रदेश में 409 से बढ़कर कोरोना के मामले 1200 हो गए। महाराष्ट्र और गुजरात की बात करें तो यहां भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कर्नाटक और तमिलनाडू में भी कोविड के केस लगातार बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में एक सप्ताह में कोरोना के मामलों में 72 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

