Lung Cancer: कैंसर को दुनिया में सबसे खतरनाक और जानलेवा बीमारियों में से एक माना जाता है।लंग कैंसर भारत समेत दुनियाभर मे तेजी से फैलता जा रहा है। लंग कैंसर को लेकर हेल्थ एक्सपर्ट ने चौकाने वाला खुलासा किया। लंग कैंसर अब स्मोकिंग करने वालों को ही नहीं। जो लोग स्मोकिंग नहीं करते है उनको भी शिकार बना रहा है। हाल में एक स्टडी की गई जिसमें चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई जिसमें बताया गया भारत मे तेजी से बढ़ते लंग कैंसर के मरीज नॉन-स्मोकर्स लोग है।भारत में लंग कैंसर तेजी से पैर पसार रहा है।हैरान कर देने वाली बात ये है कि लंग कैंसर के ज्यादा मरीज वे है जिन्होंने कभी भी स्मोकिंग नहीं की।
Read Also: PPAC को लेकर BJP-Congress ने मचाया बवाल, सचिवालय के बाहर मार्च करेंगे सांसद-विधायक
लंग कैंसर के कारण –फेफड़ों में कैंसर होना का सबसे बड़ा कारण धूम्रपान है। इसके अलावा यह दूसरे अन्य कारणों से भी हो सकता है।लंग कैंसर अक्सर तंबाकू चबाना, धुएं के संपर्क में आना, घर या काम पर एस्बेस्टस या रेडॉन जैसे पदार्थों के संपर्क में आने से हो सकता है।कई बार ये बीमारी जेनेटिक भी हो सकती है।लेकिन फिर भी आमतौर पर यही माना जाता है कि जो लोग अधिक धूम्रपान करते हैं, उन्हें फेफड़ों का कैंसर हो सकता है।
Read Also: भूपेंद्र हुड्डा के लिए बिगड़े अजय चौटाला के बोल, सोनिया-प्रियंका पर कीं हदें पार
तेजी से पैर पसार रहा लंग कैंसर – बीते कुछ सालों में लंग कैंसर बहुत तेजी से बढ़ा। साल 2020 में दुनियाभर में लंग कैंसर के 22 लाख से अधिक लोग लंग कैंसर की चपेट में आए।वहीं लंग कैंसर से 18 लाख लोगों की दुखद मौत हो गई।भारत में 2020 में लंग कैंसर के 72,510 नए मरीज मिले और लंग कैंसर के कारण 66,279 मरीजों की मौत हो गई।
शरीर के लिए हानिकारक है PM2.5 – आपको बता दें कि वायुमंडल में मौजूद PM2.5 को सबसे ज्यादा खतरनाक माना जाता है। ये बहुत महीन कण है। ये इंसानी बाल से भी 100 गुना ज्यादा पतला होता है। ये इतने छोटे होते हैं कि नाक और मुंह के द्वारा शरीर में सीधे घुस सकते हैं. जैसे ही ये कण हमारे शरीर में प्रवेश करते है। हवा में जब इन कणों की मात्रा बढ़ जाती है ये हमारे शरीर को बहुत हानि पहुंचा सकते है ।
बरतें सावधानी – फेफड़ों का कैंसर होने पर कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं। ये है प्रमुख कारण
1.अधिक समय तक खांसी बनें रहना 2.छाती में दर्द होना 3.सांस लेने में कठिनाई होना 4.खांसी में खून का अक्सर आना 5.हर समय शरीर में थकान बनें रहना