(अजय पाल)- Balasore Train Accident ओडिशा के बालासोर रेल हादसे में सीबीआई ने बडी कार्यवाही करते हुए 7 जुलाई को तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन तीनों के नाम सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार महंत,सीनियर सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आमिर खान टेकनिशियन, और पपू कुमार है। महांतो, खान और पप्पू को आईपीसी की धारा 304 और 201 के तहत अरेस्ट किया गया है अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों कर्मी बालासोर जिले में तैनात है।भयावह था भीषण रेल हादसा – बता दे कि बाहानाग बाजार रेलवे स्टेशन के पास 2 जून को शाम के करीब कोरोमंडल एक्सप्रेस स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई थी । थोड़ी ही देर बाद बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी इसकी चपेट में आ गयी।इस भीषण रेल हादसे में 200 से अधिक लोगों की मौत हो गयी व 1000 से अधिक लोग इस रेल हादसे में घायल हो गए थे।
Read also –मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी की बैठक क्या लिए गए अहम फैसले
मानवीय चूक का जिक्र – रेलवे ने भीषण ट्रेन हादसे के बाद जांच करने के लिए कमेटी गठित की।साथ ही पूरे मामले की जांच को सीबीआई को सौंप दिया था। मानवीय चूक का जिक्र बता दे कि हाल में तीन दिन पहले बालासोर रेल हादसे में सुरक्षा आयुक्त ने जांच रिपोर्ट को रेलवे बोर्ड को सौंप दिया था। रिपोर्ट में ‘मानवीय चूक’ और कोरोमंडल एक्सप्रेस को ‘गलत सिग्नल’ दिए जाने की बात कही गई थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
