दिल्ली(कुणाल शर्मा): दिल्ली में शराब घोटाले मामले को लेकर ED की टीम द्वारा शुक्रवार को एक बार फिर एक्शन मे आते हुए बड़ी कार्यवाही की गई। दिल्ली में 25 जगहों पर ED की टीम द्वारा छापेमारी की गई। साथ ही नई एक्साइज पॉलिसी में कथित अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच को लेकर यह छापेमारी की गई।
दिल्ली मे नई आबकारी नीति मे हुए घोटाले के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय की जांच लगातार जारी है। दिल्ली शराब घोटाले में दोनों एजेंसियां लगातर छापेमारी कर सबूतों की तलाश में जुटी हुई है। इसी कड़ी में प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की गई । ईडी की टीम नें राजधानी दिल्ली में 25 ठिकानों पर छापे मारे। दिल्ली मे आम आदमी पर शराब घोटाले में कथित आरोपों के बीच 25 जगहों पर छापेमारी की गई। वही जानकारी के मुताबिक ईडी ने दिल्ली की नई एक्साइज पालिसी में कथित अनियमितताओं से संबंधित मनी लान्ड्रिंग मामले की जांच को लेकर छापेमारी की।
Read also: स्टूडेंट पुलिस कैडेट बनाकर बढ़ते अपराध को रोकने की दिल्ली पुलिस की नई शुरुआत
वही दूसरी और इससे पहले भी ईडी और सीबीआई ने इस केस में 100 से अधिक ठिकानों पर तलाशी ली थी, जिनमें कुछ नेता, पूर्व नौकरशाह और कारोबारी शामिल थे। जांच एजेंसियों ने अब तक तीन आरोपियों विजय नायर, समीर महेंद्रू और अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक, हाल फिलहाल में गिरफ्तार किए गए आरोपियों और अन्य लोगों से पूछताछ के दौरान कुछ नाम सामने आए, जिनकी भूमिका इस घोटाले में संदिग्ध मानी जा रही है। वहीं जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई। उनमें कुछ बड़े कारोबारी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी के हाथ काफी सबूत हासिल हुए हैं। जिसके आधार पर ED की टीम छापेमारी कर रही है।
बहराल शुक्रवार की ED की टीम द्वारा एक बार फिर शराब घोटाले के मामले की लेकर कई बड़े शराब कारोबारियों के यहां छापेमारी की गई। लेकिन वहीं दूसरी और ED द्वारा लगातार छापेमारी को लेकर आप पार्टी की फिलहाल मुश्किले कम होती हुई नजर नहीं आ रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
