Four States Assembly Election Results 2023: तीन राज्यों में BJP को मिली प्रचंड जीत पर यूपी CM योगी ने जाहिर की खुशी

( सत्यम कुशवाह ), Four States Assembly Election Results 2023: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को देश के चार राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव-2023 के चुनावी नतीजों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। तीन राज्यों में BJP को मिले जनता के अपार समर्थन और आशीर्वाद से खुश होकर सीएम योगी ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की, वहीं पीएम मोदी के मार्गदर्शन की तारीफ करते हुए BJP के समर्पित कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं।

सीएम योगी ने रविवार को आए चार राज्यों के चुनावी नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है कि “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में चार राज्यों के चुनाव परिणामों में तीन राज्यों में बीजेपी की भारी बहुमत से हैट्रिक लगना ‘मोदी की गारंटी’ पर ‘जनता के विश्वास की गारंटी’ है। भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। ”

राजस्थान में BJP को मिले भारी जनादेश पर सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा कि “वीरभूमि राजस्थान में @BJP4Rajasthan की भारी मतों से विजय की समस्त कर्मठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं सम्मानित राजस्थान वासियों का अभिनंदन!यह ऐतिहासिक जीत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व, लोक-कल्याणकारी विजन एवं नीतियों और समग्र विकास के संकल्प के प्रति राजस्थान के नागरिकों के अटूट विश्वास का प्रतीक है। ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ की चाह रखने वाले सभी राजस्थान वासियों को पुन: शुभकामनाएं!”

मध्य प्रदेश में BJP को मिले प्रचंड जनादेश पर खुश होते हुए पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया कि “मध्य प्रदेश में @BJP4MP की विराट विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व के प्रति अटूट जन-विश्वास की मुहर है। डबल इंजन सरकार के सुशासन, सुरक्षा और विकास को समर्पित इस जीत की सभी प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!”

Read Also: Urfi Javed: उर्फी जावेद को सबसे बड़ा झटका, इंस्टाग्राम ने सस्पेंड किया अकाउंट

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के चुनावी नतीजों पर सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में भाजपा की विजय की @BJP4CGState के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! सेवा, सुशासन, विकास और सामाजिक न्याय को समर्पित इस विजय के लिए छत्तीसगढ़ वासियों का हार्दिक अभिनंदन! छत्तीसगढ़ महतारी की जय!”

इसके अलावा तेलंगाना में मिली हार पर ट्वीट करते हुए सीएम योगी ने लिखा कि “तेलंगाना में @BJP4Telangana का प्रदर्शन समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है। सेवा, सुशासन और राष्ट्रवाद को अपना समर्थन देने वाले ऊर्जावान तेलंगाना वासियों का अभिनंदन एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई!”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *