CBSE Board के नतीजे हुए जारी, लड़कियों ने मारी बाजी, 87.33% रहा पास प्रतिशत

cbse 12th result 2023, CBSE Board के नतीजे हुए जारी, लड़कियों ने मारी बाजी....

 cbse 12th result 2023: CBSE ने 12 वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बार 87.33 पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत रहा है। त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास प्रतिशत के साथ टॉप पर हैं। लड़कियां 90.68 पास प्रतिशत के साथ लड़कों से 6.01% आगे हैं।

पिछले वर्ष सीबीएसई बोर्ड में पिछले साल 91.25% लड़के पास हुए थे, जबकि इस साल 84.67% लड़के पास हुए हैं। वहीं पिछले साल 94% छत्राएं पास हुई थीं जबकि इस साल 90.68% छात्राएं पास हुई थीं। जबकि इस साल 90.68% छात्राएं ही पास हुई हैं।
छात्र, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट्स cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाकर 12वीं क्लास का रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

CBSE रिजल्ट प्रक्रिया
CBSE के लाखों बच्चों का रिजल्ट बनाना इतना आसान नहीं होता है। परीक्षा के बाद कॉपी की चेकिंग बोर्ड के अधिकारियों द्वारा काफी बारीकी से की जाती है। इस वजह से छात्रों को रिजल्ट का इंतजार करना पड़ता है। छात्र बोर्ड परीक्षा के अंकों के कैल्कुलेशन को लेकर भी काफी कन्फयूजन में हैं, लेकिन उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं। सीबीएससई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 5 विषयों के अंक जोड़ें जाएंगे। बेस्ट पांच के बेसिस पर कक्षा 12वीं के छात्र कॉलेज में एडमिशन ले सकेंगे। इसमें कक्षा 12वीं के मार्क्स नंबर्स और परसेंटेंज दिए जाएंगे, जबकि बोर्ड कक्षा 10वीं के मार्क्स CGPA फॉर्मेट में देगा।

आपको बता दें कि CBSE की ओर से आधिकारिक तौर पर टॉपर्स की सूची जारी की जाती है और न ही कोई मेरिट लिस्ट जारी होती है। सीबीएसई ने इस संबंध में कारण बताते हुए अपनी रिजल्ट अधिसूचना में कहा कि छात्रों के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए बोर्ड के पहले निर्णय के अनुसार कोई मेरिट सूची जारी नहीं की जाएगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आगे कहा कि इस संबंध में यह भी सूचित किया जाता है कि बोर्ड अपने छात्रों को प्रथम द्वतीय या तृतीय श्रेणी प्रदान नहीं करता है।

Read also –LindaYaccarino जिन्हें Elon Musk बना सकते हैं Twitter का नया CEO

सीबीएसी 10 वीं का रिजल्ट कब आएगा ?
CBSE 12 वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीद है कि बोर्ड 10 वीं क्लास का रिजल्ट भी किसी भी समय जारी कर सकता है। आपको बता दें कि इस साल 38,83,710 छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में रजिस्ट्रेशन किया था। जिनमें 10 वीं क्लास के 21,86940 छात्र और 12 वीं क्लास के 16,96,770 छात्र शामिल हैं।     cbse 12th result 2023

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *