( सत्यम कुशवाह ), लखनऊ- उत्तर प्रदेश के स्कूलों में विद्यार्थियों को घर से लाने-ले जाने वाले वाहनों में अब CCTV कैमरे अनिवार्य कर दिए गए हैं। बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर योगी सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है।
आपको बता दें, बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अब राज्य के सभी स्कूलों की वैनों में CCTV कैमरे लगाना अनिवार्य हो गया है। प्रावधान राजपत्र में अधिसूचना के प्रकाशन की तारीख के तीन महीने बाद से लागू होगा।
Read Also: अयोध्या धाम में राम मंदिर के उद्घाटन से अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तार, पर्यटन के क्षेत्र में आएगी बहार
परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव ने यह आदेश जारी किया है। स्कूल वाहन चालकों को CCTV कैमरे लगवाने के लिए 3 महीने का समय दिया गया है। स्कूल वाहनों में हो रहे हादसे और अपराधों के मद्देनजर सरकार ने ये अहम फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले से स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और उनके परिजनों की चिंता थोड़ी कम होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
