Celebrating Legends: भूपेन हजारिका का वर्ष भर चलने वाला जन्म शताब्दी समारोह शुरू

Celebrating Legends

Celebrating Legends: असम में सोमवार को महान गायक भूपेन हजारिका के वर्ष भर चलने वाले जन्म शताब्दी समारोह की शुरुआत हुई। राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और CM हिमंत बिस्वा सरमा ने संगीत जगत के इस दिग्गज को श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह का उद्घाटन कार्यक्रम गुवाहाटी स्थित डॉ. भूपेन हजारिका सम्मान तीर्थ में आयोजित किया गया, जहां नवंबर 2011 में उनका अंतिम संस्कार किया गया था। Celebrating Legends

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने संगीत के जादूगर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की, जबकि 100 प्रमुख हस्तियों ने उनके सम्मान में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर एक संगीत कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। Celebrating Legends

हजारिका के इकलौते बेटे तेज हजारिका, अपनी पत्नी और बेटे के साथ शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए अमेरिका से यहां पहुंचे हैं। PM मोदी असम की अपनी दो दिवसीय यात्रा के पहले दिन 13 सितंबर को समारोह में शामिल होंगे।

Read Also: पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक आज, CM भगवंत मान वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये होंगे शामिल

CM हिमंत बिस्वा सरमा ने एक पोस्ट में कहा कि हजारिका सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा, ‘‘उनका (हजारिका) जीवन और वक्त अपने आप में एक मिसाल है। असम और भारत के प्रति उनका प्रेम सभी के लिए प्रेरणादायी है।’’

मुख्यमंत्री ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘आज हम एक ऐसे महापुरुष के जीवन का जश्न मना रहे हैं जिन्होंने अपनी भावपूर्ण धुनों के माध्यम से असम को दुनिया तक पहुंचाया और मानवता को अपना राग और प्रेम को अपना राष्ट्रगान बनाया। हम भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की जयंती पर उनके जीवन को याद करते हैं जो अपने आप में काव्य था।’’ Celebrating Legends

उन्होंने कहा कि महान गायक-संगीतकार को पहले कभी उचित सम्मान नहीं मिला लेकिन केंद्र की भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार ने हजारिका को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया, डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे का नाम बदलकर उनके नाम पर रखा और उनकी तस्वीर वाला एक स्मारक सिक्का जारी किया। Celebrating Legends

Read Also: दिल्लीवालों को बाढ़ से मिलेगी राहत! खतरे के निशान से नीचे आया यमुना का जलस्तर

CM बिस्वा सरमा ने भूपेन हजारिका के छोटे भाई समर हजारिका का एक वीडियो क्लिप भी साझा किया। समर हजारिका ने अपने भाई की जन्मशती इतने बड़े पैमाने पर मनाने के लिए राज्य सरकार की पहल की सराहना की।

उन्होंने कहा कि ये पहली बार है कि किसी असमिया कलाकार को पूरे देश में इतने बड़े पैमाने पर सम्मानित किया जा रहा है।
भूपेन हजारिका द्वारा स्थापित सांस्कृतिक ट्रस्ट भी आज श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित करेगा। कार्यक्रमों में संगीत कार्यक्रम और परिसर में स्थित उस्ताद को समर्पित संग्रहालय के सामने दीप प्रज्वलन शामिल हैं।

नागांव जिला प्रशासन 10 सितंबर को एक संगीत कार्यक्रम का आयोजन करेगा ताकि एक रिकॉर्ड बनाया जा सके, जहां जिले के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और स्कूलों के 15,000 छात्र नूरुल अमीन स्टेडियम में उनके सदाबहार गीत ‘मनुहे मनुहेर बेबे’ (यदि मनुष्य मनुष्यों की परवाह नहीं करते) का गायन करेंगे। Celebrating Legends

‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ (IBR) के अधिकारी उस दिन इस कार्यक्रम को रिकॉर्ड करने के लिए उपस्थित रहेंगे।हजारिका का जन्म आठ सितंबर 1926 को तिनसुकिया जिले के सदिया में हुआ था। उन्हें ‘सुधाकांत’ के नाम से भी जाना जाता था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *