(अनमोल कुमार सैन): सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है, देशभर में सीबीएसई की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होने जा रही है जिसके लिए सीबीएसई ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। वहीं 1 जनवरी 2023 से सभी कक्षाओं के प्रैक्टिकल भी शुरू हो जाएंगे।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने बोर्ड की परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है, सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो जाएगी, हालांकि बोर्ड ने परीक्षा शुरू होने की तारीख तो बताई है। लेकिन अभी आधिकारिक तौर पर परीक्षाओं की डेटशीट जारी नहीं की है। बोर्ड का कहना है कि जल्द ही दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए विषयवार डेटशीट जारी की जाएगी। इसके साथ ही सीबीएसई बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि जनवरी माह से 10वीं एवं 12वीं के प्रैक्टिकल भी शुरू कर दिए जाएंगे।
Read also: ट्विटर ब्लू टिक की यह सर्विस होगी रीलॉन्च, ऐड हो सकते हैं स्पेशल फीचर्स
प्रैक्टिकल की अधिक जानकारी के लिए छात्र सीबीएसई की वेबसाइट पर जा सकते हैं। बोर्ड के अनुसार वार्षिक प्रैक्टिकल परीक्षाएं, इंटरनल असेसमेंट, प्रोजेक्ट असेसमेंट 1 जनवरी 2023 से शुरू होने हैं। आपको बता दें कोरोना महामारी के कारण बीते वर्ष दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं दो अलग-अलग सत्रों में आयोजित की गई थी। हालांकि इस वर्ष ऐसा नहीं है। इस बार बोर्ड परीक्षाएं कोरोना काल से पहले की ही तरह सामान्य तौर पर आयोजित की जाएंगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

