पंजाब को दहलाने वाले अमृतपाल को ISI ने कैसे किया तैयार !

Amritpal Singh news , पंजाब को दहलाने वाले अमृतपाल को ISI ने कैसे किया तैयार !

पंजाब पुलिस का वारिस पंजाब दे संगठन के चीफ अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शनजारी है।अब तक अमृतपाल सिंह के 112 समर्थक और करीबियों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, वह खुद फरार हो गया। पंजाब पुलिस की कई टीमें भगोड़े अमृतपाल सिंह की तलाश में जुटी हैं।
अमृतपाल के खिलाफ अब तक जांच में सामने आया है कि वह दुबई में ISI के संपर्क में आया था. इसके बाद ISI द्वारा उसे जॉर्जिया में ट्रेनिंग दी गई थी।अमृतपाल का संबंध प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस से भी है। आईए जानते हैं कि अमृतपाल मामले में अब तक क्या क्या बड़े खुलासे हुए…

अमृतपाल को लेकर हुए ये बड़े खुलासे

– भारत आने से पहले ISI द्वारा अमृतपाल को जॉर्जिया में ट्रेनिंग दी गई थी।
– अमृतपाल ने पंजाब में आतंकवाद को फिर से जीवित करने के लिए सुनियोजित योजना बनाई है।
– अमृतपाल के संबंध प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस से भी हैं।
– ISI के द्वारा फंडिंग, आतंकियों को शेल्टर और ड्रोन द्वारा हथियारों की सप्लाई की गई।
– जांच में सामने आया है कि अमृतपाल दुबई में रहते हुए आईएसआई के संपर्क में आया, जहां पहले से कई पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंट रहते हैं।

अमृतपाल आनंदपुर खालसा फोर्स नाम से अपना फोर्स बना रहा था. पुलिस ने अमृतपाल के घर से AKF मार्क वाली जैकेट्स बरामद की हैं।उसके जल्लूपुर खेड़ा गांव स्थित घर के गेट और दीवार पर भी AKF लिखवाया गया था।उसके घर और साथियों से बरामद हथियारों पर भी AKF लिखा मिला है।

कौन है अमृतपाल सिंह? 

अमृतपाल सिंह वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख है. इसे अभिनेता दीप सिद्धू ने बनाया था। दीप सिद्धू की पिछले साल फरवरी में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। दीप सिद्धू लाल किला हिंसा का आरोपी भी था। दीप सिद्धू की मौत के बाद दुबई से लौटे अमृतपाल सिंह ने संगठन की कमान संभाली। दीप सिद्धू की मौत के बाद ‘वारिस पंजाब दे’ वेबसाइट बनाई और लोगों को जोड़ना शुरू कर दिया। इस मामले के बाद पंजाब पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन से जुड़े लोगों पर चार आपराधिक दर्ज है। इसमें लोगों में वैमनस्य फैलाने, हत्या के प्रयास, पुलिस कर्मियों पर हमले और सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने के मामले हैं।इसी क्रम में अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमले के लिए संगठन के लोगों के खिलाफ केस 24 फरवरी को केस दर्ज किया गया था।इसमें अमृतपाल सिंह भी आरोपी है।

Read also:- गैंगेस्टर की धमकी के बाद बढ़ाई गई सलमान की सिक्योरिटी

अमित शाह को दी थी धमकी

अमृतपाल सिंह ने पिछले दिनों कहा था कि हम खालिस्तान के मामले को बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ा रहे हैं. जब लोग हिंदू राष्ट्र की मांग कर सकते हैं तो हम खालिस्तान की मांग क्यों नहीं कर सकते।अमृतपाल ने कहा कि दिवंगत पीएम इंदिरा गांधी को खालिस्तान का विरोध करने की कीमत चुकानी पड़ी थी। हमें कोई नहीं रोक सकता, चाहे वह पीएम मोदी हों, अमित शाह हों या भगवंत मान। मुझ पर और मेरे समर्थकों पर लगाए गए आरोप झूठे हैं।ससे पहले अमृतपाल सिंह ने अमित शाह को भी धमकी दी थी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App            

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *