(प्रदीप कुमार): केंद्र सरकार ने सांसद चिराग पासवान को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। दिवंगत नेता रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाने के इस फैसले ने नई राजनीतिक अटकलें भी शुरू कर दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सांसद और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को जेड कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है। चिराग पासवान को जेड श्रेणी की सुरक्षा बिहार में दी जाएगी। बिहार में चिराग पासवान लगातार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर है और उनके पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग थी कि चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाई जाए।
दरअसल किसी वीआईपी व्यक्ति की सुरक्षा का आकलन आईबी IB करती है और इसी आधार पर थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट तैयार होती है। आईबी ने चिराग पासवान की सुरक्षा का भी आकलन किया और थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट तैयार की गई। बाद में इसी रिपोर्ट के आधार पर चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाई गई है।
हालांकि चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाए जाने के राजनीतिक मायने भी ढूंढे जा रहे हैं। चिराग पासवान के पिता रामविलास पासवान का निधन हो चुका है और चिराग पासवान पिता की राजनीतिक विरासत को संभालने में जुटे हैं। चाचा पशुपतिनाथ पारस लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और केंद्र में मंत्री बनकर चिराग पासवान को झटका दे चुके हैं, ऐसे में चिराग पासवान अपने राजनीतिक वजूद को मजबूत करने में जुटे हैं। बिहार में नए राजनीतिक समीकरण बन चुके हैं नितीश कुमार और तेजस्वी के गठजोड़ की सरकार है।
वहीं बीजेपी को नीतीश कुमार के खिलाफ हर मजबूत राजनीतिक सहयोगी की तलाश है। ऐसे में चिराग पासवान एक बार फिर बीजेपी की जरूरत बनकर उभर रहे हैं, क्योंकि चिराग पासवान युवाओं में लोकप्रिय हैं और दलित और महादलित गठजोड़ में उनकी पैठ मानी जाती है। ऐसे में चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाने के केंद्र सरकार के फैसले को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Read also: PM मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मल्टीलेवल कोऑपरेटिव सोसाइटी के गठन को मिली मंजूरी
चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाए जाने के बाद अटकलें हैं कि चिराग पासवान को केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी जगह मिल सकती है। दरअसल चर्चाएं हैं कि जल्द ही मोदी कैबिनेट में फेरबदल होना है। ऐसे में चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाएं जाने के फैसले के बाद ये अटकले भी लगाई जा रही हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
