Central Government: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक हुई। केंद्रीय कैबिनेट ने 3 बड़े फैसलों को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट के इन फैसलों पर विस्तार से जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव के कहा कि कैबिनेट ने न्यूट्रीशन सिक्योरिटी के फैसले को मंजूरी दी जिसके तहत देश के सबसे निचले स्तर पर रहने वाले लोगों को पोषक भोजन सुनिश्चित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस योजना के तहत सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्न वितरण की सभी योजनाओं में फोर्टिफाइड चावल दिया जाएगा।इससे 80 करोड़ लोगों को फायदा मिलने का अनुमान है और इसकी पूरी फंडिंग केंद्र सरकार करेगी। Central Government:
Read Also: कांग्रेस ने उठाए विधानसभा के नतीजों पर सवाल, राहुल गांधी ने कही ये बड़ी बात
इसके अलावा केंद्रीय कैबिनेट ने देश के नौवहन इतिहास को सामने रखने के लिए एक योजना विकास भी विरासत भी को भी मंजूरी दी है। इसके तहत लोथल गुजरात में एक नेशनल मैरीटाइम हैरीटेज कॉम्प्लैक्स का निर्माण किया जाएगा केंद्रीय कैबिनेट ने एक और महत्त्वपूर्ण फैसले में सीमाओं से लगे क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण की एक बड़ी योजना को भी मंजूरी दे दी है। इसके तहत राजस्थान और पंजाब के बॉर्डर एरिया में 2 हजार किलोमीटर से ज्यादा का नया रोड नेटवर्क तैयार किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि इस रोड नेटवर्क को देश के दूसरे अहम रोड नेटवर्क के साथ जोड़ा जाएगा
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter