Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड के चमोली जिले में भारी बारिश से तबाह हुए गांवों में शुक्रवार को मलबा हटाते समय रेस्क्यू टीमों ने पांच और शव बरामद किए। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। गुरुवार को दो शव मिले थे। जब रेस्क्यू टीम ने शव बाहर निकाले तो पीड़ितों के परिजन शोक में डूब गए.Chamoli Cloudburst
Read also –Zubeen Garg Death: 52 साल के फेमस सिंगर की हुई मौत, स्कूबा डाइविंग करते हुए गई जान
भारी बारिश से हुए भूस्खलन और बाढ़ ने चमोली के नंदनागर इलाके के चार गांवों कुंतारी लागा फली, कुंतारी लागा सर्पानी, सेरा और धुरमा को गुरुवार को प्रभावित किया। ये इलाका देहरादून से करीब 260 किलोमीटर और चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर से लगभग 50 किलोमीटर दूर है।नंदनागर पहले से ही भूस्खलन की समस्या से जूझ रहा है.Chamoli Cloudburst
Read also- DUSU Election: डूसू चुनाव में फिर लहराया भगवा परचम, अध्यक्ष पद पर ABVP के आर्यन मान की जीत
चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी मौके पर मौजूद हैं और राहत और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं।गुरुवार को कुंतरी लगा फली और धुर्मा गांवों से पांच लोगों को जिंदा बचा लिया गया, जिनमें से 12 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों का ऋषिकेश स्थित एम्स में इलाज चल रहा है।उन्होंने बताया कि 95 लोगों को मारिया आश्रम और गाला गोदाम में बनाए गए राहत शिविरों में भोजन और दवाओं की आपूर्ति के साथ पहुंचाया गया है.Chamoli Cloudburst Chamoli