Bahraich Violence News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में जुलूस के दौरान दो समुदायों में टकराव हो गया। रविवार को महसी के महाराजगंज इलाके में जुलूस के दौरान संगीत बजाने को लेकर हुए सांप्रदायिक टकराव में गोली लगने से 22 साल के युवक की मौत हो गई।पथराव और गोलीबारी में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। ये घटना उस समय हुई जब जुलूस विसर्जन के लिए देवी दुर्गा की मूर्ति लेकर महाराजगंज बाजार से गुजर रहा था।
Read also-पंजाब: फिरोजपुर में नशा तस्करों से 100 ग्राम हेरोइन और पांच अवैध हथियार जब्त
सांप्रदायिक तनाव फैला- जुलूस में चल रहे रेहुआ मंसूर गांव के मूल निवासी राम गोपाल मिश्रा को गोली लग गई।उनके परिजन ने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।हत्या के बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैल गया। फखरपुर कस्बे और कुछ जगहों पर भी इसी तरह के जुलूस रद्द कर दिए गए।इलाके में एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Read also-पश्चिम बंगाल: हावड़ा में दुर्गा पूजा के दौरान दो समुदायों में तनाव, करीब 30 लोग गिरफ्तार
22 साल के युवक की हत्या- उत्तर प्रदेश के बहराइच गांव में दो गुटों के बीच हिंसा में मारे गए 22 साल के युवक के परिवार ने अपराधियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग की है।मृतक की बहन ने पीटीआई वीडियो से कहा, “हम योगी जी और प्रशासन से आग्रह करते हैं कि जो भी जिम्मेदार हैं उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए। हमें न्याय और दोषी के खिलाफ सख्त सजा चाहिए।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter