Chattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को मार गिराया है। इस घटना में तीन जवान भी घायल हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने ये जानकारी दी।कांकेर जिला कांकेर लोकसभा क्षेत्र में आता है, जहां 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा।बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि जिले के छोटेबेठिया पुलिस थाना क्षेत्र में बीनागुंडा और कोरोनार गांवों के बीच हापाटोला गांव के जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया है।
Read also-किसान नेता राकेश टिकैत ने केद्र सरकार को कही ये बात – जानें क्या कुछ कहा ?
सुंदरराज ने बताया कि सुरक्षाबलों को माओवादियों के उत्तरी बस्तर डिवीजन के नक्सली शंकर, ललिता, राजू समेत दूसरे नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।सूचना के बाद छोटेबेठिया थाना क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया।दल मंगलवार दोपहर लगभग दो बजे हापाटोला गांव के जंगल में था तभी नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
Read Also: Madhya Pradesh: आकाशीय बिजली गिरने से पावर हाउस में लगी भीषण आग, 1 की मौत 2 घायल
पुलिस अधिकारी ने बताया, ”प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक घटनास्थल से 29 नक्सलियों का शव, एके-47 राइफल, एसएलआर राइफल, इंसास राइफल और 303 बंदूक समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है।”उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर हो रही गोलीबारी के बीच इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है।सुंदरराज ने बताया, ”मुठभेड़ में तीन जवान घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।”
नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में बड़ी संख्या में बीएसएफ को तैनात किया गया है। इस घटना के साथ ही इस साल में अब तक कांकेर समेत बस्तर क्षेत्र के सात जिलों में सुरक्षा बलों ने अलग-अलग मुठभेड़ों में 79 नक्सलियों को मार गिराया है।इस महीने की दो तारीख को राज्य के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 13 नक्सली मारे गये थे
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
