विश्व चैंपियन डी. गुकेश ने मैग्नस कार्लसन को हराया, सुपर युनाइटेड रैपिड और ब्लिटज में बनाई बढ़त

Chess: World champion D. Gukesh defeats Magnus Carlsen, takes lead in Super United Rapid and Blitz, World chess champion, d gukesh, magnus carlsen, super united rapid and blitz, Sports News in Hindi, Sports News in Hindi, Sports Hindi News- #world, #WorldNews, #LatestNews, #DGukesh, #magnuscarlsen, #WorldNews, #chess

Chess: विश्व चैंपियन डी. गुकेश ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन पर एक और शानदार जीत दर्ज करके सुपर युनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट के छह दौर के बाद एकल बढत बना ली। गुकेश की ये टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत है और अब उनके 12 में से दस अंक हो गए हैं। रैपिड वर्ग में तीन दौर बाकी है और गुकेश को पोलैंड के डुडा जान क्रिस्टोफ पर दो अंक की बढत है।

Read Also: अमृतसर में किसानों ने बिजली के निजीकरण और प्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ किया प्रदर्शन

अमेरिका के वेसली सो सात अंक लेकर तीसरे स्थान पर है जबकि कार्लसन, नीदरलैंड के अनीश गिरी और स्थानीय खिलाड़ी इवान सारिच उनसे एक अंक पीछे हैं। आर. प्रज्ञानानंदा और अमेरिका के फेबियानो कारूआना पांच अंक लेकर सातवें स्थान पर हैं। फ्रांस के अलीरजा फिरोजा नौवे और उजबेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव दसवें स्थान पर हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *