Chapra news: मसरख में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की 20 से अधिक बच्चियों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार को उनका स्वास्थ्य बिगड़ा। ये लड़कियां दर्द से छटपटाते हुए बेहोश हो गईं थी। । लू लगने से बच्चों की तबीयत खराब हो गई है, क्योंकि सभी बच्चियां हाई फीवर से पीड़ित हैं। मसरख अस्पताल में बीमार बच्चियों का इलाज करने के लिए डॉक्टरों की टीम लगी हुई है।
बताया जा रहा है कि सोमवार देर शाम कवलपुरा गांव में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बच्चियां अचानक बीमार होने लगी। जैसे-जैसे सभी की हालत बिगड़ने लगी, वार्डन ने बच्चों को अस्पताल लेकर उनका इलाज शुरू किया। डॉक्टरों ने बच्चियों को खतरे से बाहर बताया है। अभी भी सभी को निगरानी में रखा गया है।
Read Also Railways: पुनर्विकास के लिए क्या बंद होगा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, भारतीय रेलवे ने दिया ये स्पष्टीकरण
डॉ. चंद्रशेखर, डॉक्टर की देखरेख में रखा गया चिकित्सा प्रभारी मसरख अस्पताल, ने बताया कि अभी तक कोई चिंता की बात नहीं हुई है। बच्चों को सभी दवा दी गई है। कुछ पर नजर रखी जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वार्डन अलंकार ज्योति और अकाउंटेंट पूजा सिंह की पहल पर बीमार बच्चियों को एंबुलेंस से मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। यहां दर्जनों मेडिकल टीमों ने उपचार किया, जिसमें चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह और डा. एसके विद्यार्थी शामिल थे।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डा वीणा कुमारी और बीडीओ मशरक पंकज कुमार घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे। इलाज कर रहे डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि सभी छात्राएं हीट स्ट्रोक से पीड़ित हैं, जो हाई फीवर और बेचैनी का कारण है। सभी को गहन उपचार दिया गया है। अस्पताल में कूलर और एसी नहीं होने से डॉक्टर भी परेशान दिखे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
