Chhari Mubarak: भगवान शिव के केसरिया वस्त्र में लिपटी पवित्र ‘छड़ी मुबारक’ को शनिवार को पारंपरिक पूजा और अनुष्ठान के लिए अमरनाथ पवित्र गुफा ले जाया गया जिसके साथ वार्षिक तीर्थयात्रा औपचारिक रूप से संपन्न हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Read Also: Delhi News: दिल्ली पुलिस ने अंतरराज्यीय हथियार गिरोह का भंडाफोड़ किया, एक आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि ‘श्रावण पूर्णिमा’ के अवसर पर एक रात के विश्राम के बाद छड़ी मुबारक सुबह पंचतरणी शिविर से रवाना हुई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पारंपरिक पूजा-अर्चना और अनुष्ठान संपन्न हुआ। Chhari Mubarak
अधिकारियों ने कहा कि पवित्र छड़ी के संरक्षक महंत दीपेंद्र गिरि के नेतृत्व में पवित्र गुफा में विशेष प्रार्थना आयोजित की गई। ‘आरती’ के बाद छड़ी मुबारक रात के विश्राम के लिए पुनः पंचतरणी लौट आई। यह पवित्र छड़ी रविवार को पहलगाम के लिए रवाना होगी जहां सोमवार को लिद्दर नदी के किनारे पूजन और विसर्जन समारोह होगा। Chhari Mubarak
Read Also: UP: मैनपुरी में पलटी कन्नौज डिपो की रोडवेज बस, 20 यात्री हुए घायल
इस वर्ष 4.14 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने अमरनाथ यात्रा में भाग लिया। मौसम की खराबी और मार्ग फिसलन भरा होने के कारण यात्रा का समापन दो अगस्त को कर दिया गया था। पिछले वर्ष 5.10 लाख यात्रियों ने दक्षिण कश्मीर हिमालय स्थित पवित्र गुफा में प्राकृतिक हिमलिंग के दर्शन किए थे। Chhari Mubarak