Chhattisgarh: लकड़ी निकालने कुएं में उतरा युवक, बचाव में गए 4 लोगों समेत युवक की मौत

Chhattisgarh: A young man fell into a well to extract wood, four people who went to rescue him died. Chhattisgarh News, Chhattisgarh Hindi News, Chhattisgarh Police, gas leak inside a well, 5 people died, #chhattisgarh, #ChhattisgarhNews, #CrimeStop, #accident, #policeman-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर-चांपा जिले में शुक्रवार यानी की आज 5 जुलाई को कुएं के अंदर जहरीली गैस की वजह से पांच लोगों की मौत हो गई है। घटना बिर्रा थाना क्षेत्र के किकिरदा गांव की है। जहां एक इंसान को बचाने के लिए कुएं में 4 लोग उतरे और कोई भी बाहर नहीं निकला, कुएं में गैस रिसाव के कारण पांचों लोगों की मौत हो गई।

Read Also: Bihar News: खुद को BSF का असिस्टेंट कमांडेंट बताकर विधवा से किया प्यार, लाखों की ठगी कर युवक फरार

बता दें, पुलिस महानिरीक्षक (बिलासपुर रेंज) संजीव शुक्ला ने बताया कि मृतकों की पहचान रामचंद्र जायसवाल, रमेश पटेल, राजेंद्र पटेल, जितेंद्र पटेल और टिकेश्वर चंद्रा के रूप में की गई है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक जायसवाल कुएं में गिरने के बाद लकड़ी की पट्टी निकालने के लिए उसमें उतरे। उन्होंने बताया कि जब वे बेहोश हो गया, तो उसके परिवार के सदस्य ने मदद के लिए चिल्लाया, जिसके बाद पटेल परिवार के तीन बाकी लोग कुएं में उतरे।

Read Also: ब्रिटेन के चुनाव में ऋषि सुनक ने मानी हार, लेबर पार्टी की बनेगी सरकार

अधिकारी ने कहा, जब चारों बाहर नहीं आए तो चंद्रा कुएं में उतर गया लेकिन वे भी बेहोश हो गया, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। शुक्ला ने कहा, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम को कुएं से शव निकालने के लिए लगाया गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *